वाराणसी पुलिस को मिली भारी सफलता दर्शनार्थियों / पर्यटकों को लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश। पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

वाराणसी घटना के बारे में बताया जाता है कि नेपाल और बिहार के कई अपराधी वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी इलाके के कई होटलों में आकर रुके हुए थे जो वाराणसी पढ़ने वाले प्रमुख त्योहारों पर भीड़भाड़ इलाके में चेन स्नेचिंगपाकेटमारी जैसी घटना को अंजाम देने का काम करते थे बिगर दोनों कोतवाली क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना को इन अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया था कोतवाली पुलिस ने वाराणसी क्राइम ब्रांच की मदद लेकर घटना वाले जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित किया

वाराणसी पुलिस को मिली भारी सफलता दर्शनार्थियों / पर्यटकों को लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का  हुआ  पर्दाफाश।  पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


 वाराणसी घटना के बारे में बताया जाता है कि नेपाल और बिहार के कई अपराधी वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी इलाके के कई होटलों में आकर रुके हुए थे जो वाराणसी पढ़ने वाले प्रमुख त्योहारों पर भीड़भाड़ इलाके में चेन स्नेचिंगपाकेटमारी जैसी घटना को अंजाम देने का काम करते थे बिगर दोनों कोतवाली क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना को इन अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया था

कोतवाली पुलिस ने वाराणसी क्राइम ब्रांच की मदद लेकर घटना वाले जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित किया इसके बाद परेड कोठी इलाके से सर्विलांस के माध्यम से दो आरोपियों को जगदंबा होटल से गिरफ्तार कर उनसे गहनता से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त की

इसके बाद एसओजी प्रभारी और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर परेड कोठी इलाके के कई होटलों में छापेमारी कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नगदी और सोने चांदी के जेवरात बरामद किए इसके बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया हइस पुरे गिरफ्तारी पर कशी जॉन पुलिस उपायुक्त  आर एस  गौतम ने प्रेस विग्यप्ति जारी कसर गिरफ्तारी के  में बताया  प्रेस रिलीज  कुछ इस प्रकार से है 

वाराणसी मेंदर्शानार्थियों/पर्यटकों के साथ मंदिरों में एवं घाटों पर भ्रमण कर चेन, पर्स आदिचोरी करने वाले अंतर जनपदीय गिरोह के 12 शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस व एसओजी टीमद्वारा गिरफ्तार किया गया       श्रीमान् पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहेअभियान व पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त काशीजोन के निर्देशन में व श्रीमान् सहायक पुलिस, कोतवाली व थानाध्यक्ष कोतवाली केनिकट पर्यवेक्षण में कमिश्ररेट वाराणसी के थाना कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांचवाराणसी की संयुक्त टीम  द्वारादर्शनार्थियोंपर्यटकों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में शहर में भ्रमणशील शातिरचोरों को उनके द्वारा पूर्व में किये गये चोरी की घटना से संबंधित प्राप्त फुटेजके आधार पर 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिककार्यवाही किया जा रहा है ।

थानेपर पंजीकृत घटना का विवरण - 1.थाना कोतवाली पर दिनांक-29.10.2023 को सुबह 07.30 बजे वादिनी द्वारा सूचना की गयीकी उसकी चेन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कालभैरव बाबा मंदिर के अंदर दर्शन पूजन केदौरन चोरी कर ली गयी है जिसके आधार पर थाना कोतवाली पर मु.अ.सं-141/2023 धारा -379भादवि पंजीकृत किया गया था । जिसके सफल अनावरण हेतु टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज काअवलोकन किया जा रहा था । 2-थाना दशाश्वमेध पर दिनांक-29.10.2023 वादी मुकदमा के द्वारा सूचना दी गयी कीराजेन्द्र प्रसाद घाट की तरफ जाते समय उनकी पत्नी के गले का सोने का चेन वमंगलसूत्र किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है ।

जिसके आधार पर थानादशाश्वमेध पर मु.अ.स-72/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था । जिसके सफलअनावरण हेतु टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से चोरो की तलाश की जारही है थी । पंजीकृत अभियोग का विवरण-1.  मु0अ0सं0141/2023 धारा 379 (411 भादवि बढ़ोत्तरी) भादविथाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी2.  मु.अ.सं-072/2023धारा 379 (411 भादवि बढ़ोत्तरी) भादवि थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी । गिरफ्तार अपराधीगणका

विवरण-1.   विक्की राय पुत्र रामनाथ राय निवासी ग्राममाधोपुर थाना पोखरिया जिला पारस नेपाल व वर्तमान पता ग्राम पिपरिया पोस्ट बेलवा, जनपद मोतिहारी बिहार उम्र 22 2.  नीरजराय पुत्र मुन्ना राय निवासी ग्राम पिपरिया बेलवा, थाना भेलाईजनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार उम्र 26 वर्ष 3.  विकासराठौर पुत्र स्व0 रामशीष राठौर निवासी ग्राम चौरीबदुरहिया थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर उ0 प्र0 उम्र 31 वर्ष 4.  मिथुनराय पुत्र स्व0 रामनाथ राय निवासी ग्राम कठिया मठिया थानाकमली जिला बेतिया बिहार उम्र 27 वर्ष 5.  राजूराउत पुत्र शंकर राउत निवासी अहरार पिपरा थाना गवनहा जिला बेतिया बिहार उम्र 28 वर्ष 6.  शंकरराउत पुत्र अम्बिका राउत निवासी अहरार पिपरा थाना गवनहा जिला बेतिया बिहार उम्र 50 वर्ष 7.  घनश्यामनट पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम नरायणपुर थाना बरगदवा बाजार जिला महाराजगंज उ0 प्र0 उम्र 55 वर्ष 8.  रामनाथराय पुत्र कमल राय निवासी ग्राम मौज बेलवा पिपरिया थाना पलनवा जिला पूर्वी चम्पारणबिहार उम्र 38 वर्ष9.  उमेशराय पुत्र महेन्द्र राय निवासी ग्राम हल्दी थाना कथईया जिला मुजफ्फरपुर पूर्वीचम्पारण बिहार उम्र 29 वर्ष 10.             मुन्ना राय पुत्र विशुन दयाल रायनिवासी ग्राम गमरिया थाना बेलाही जिला मोतिहारी बिहार उम्र 41 वर्ष11.             राजू राय पुत्र शंकर लाल रायनिवासी ग्राम आनन्दसागर पिपरिया थाना पलनवा जिला मोतिहारी बिहार उम्र 28 वर्ष 12.             बृजेश कुमार पुत्र नागेन्द्र राउतनिवासी ग्राम औरा पिपरा थाना गौनाहा जिला बेतिया बिहार उम्र 21 वर्षपूछताछ विवरणः- घटनामें पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग बनारस अपनी टीमके साथ मंदिर व घाटों पर आने वाले दर्शनार्थियों से चेन अथवा किमती समान चोरी करलेते हैं जिसे औने-पौने दामों में बेचकर पैसों को आपस में बाट लेते हैं ।

जो चेनहमने काल भैरव मंदिर व दशाश्वमेध घाट से चोरी किये थे उसे बेचकर जो पैसा मिलाउसमें से बचे पैसे ही हम सब के पास मिले है उसी चेन के बेचने के हैं । अराधिकइतिहास1. राजू राउत पुत्र शंकरराउत निवासी अहरार पिपरा थाना गवनहा जिला बेतिया बिहार उम्र 28 वर्ष क्र.सं. मु.अ.सं. धारा थाना जनपद 1 55/15 392/411 भादवि चौक वाराणसी 2 188/21 379 भादवि जीआरपी वाराणसी 3 754/23 34,379,411 भादवि कोतवाली मथूरा 4 141/23 379/411 भादवि कोतवाली वाराणसी 5 72/23 379/411 भादवि दशाश्वमेध वाराणसी 2. विकास राठौरपुत्र स्व0 रामशीष राठौर निवासी ग्राम चौरी बदुरहिया थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर उ0प्र0 उम्र 31 वर्ष क्र.सं. मु.अ.सं. धारा थाना जनपद 1 89/17 4/25 आर्म्स एक्ट दशाश्वमेध वाराणसी 2 310/18 379/411 भादवि हाटा कुशीनगर 3 141/23 379/411 भादवि कोतवाली वाराणसी 4 72/23 379/411 भादवि दशाश्वमेध वाराणसी 3 .मुन्ना राय पुत्रविशुन दयाल राय निवासी ग्राम गमरिया थाना बेलाही जिला मोतिहारी बिहार उम्र 41 वर्ष क्र.सं. मु.अ.सं. धारा थाना जनपद 1 12/23 379/411 भादवि चौक वाराणसी 2 17/23 379/411 भादवि चौक वाराणसी 3 141/23 379/411 भादवि कोतवाली वाराणसी 4 72/23 379/411 भादवि दशाश्वमेध वाराणसी 4. राजू राय पुत्र शंकर लालराय निवासी ग्राम आनन्दसागर पिपरिया थाना पलनवा जिला मोतिहारी बिहार उम्र 28 वर्ष क्र.सं. मु.अ.सं. धारा थाना जनपद 1 31/11 41/109 सीआरपीसी दशाश्वमेध वाराणसी 2 151/12 356/393 भादवि चौक वाराणसी 3 141/23 379/411 भादवि कोतवाली वाराणसी 4 72/23 379/411 भादवि दशाश्वमेध वाराणसी  5. विक्की राय पुत्ररामनाथ राय निवासी ग्राम माधोपुर थाना पोखरिया जिला पारस नेपाल व वर्तमान पताग्राम पिपरिया पोस्ट बेलवा, जनपद मोतिहारी बिहार उम्र 22 क्र.सं. मु.अ.सं. धारा थाना जनपद 1 754/23 34,379,411 भादवि कोतवाली मथूरा

2 141/23 379/411 भादवि कोतवाली वाराणसी 3 72/23 379/411 भादवि दशाश्वमेध वाराणसी  6.नीरज राय पुत्र मुन्नाराय निवासी ग्राम पिपरिया बेलवा, थाना भेलाई जनपद पश्चिमी चम्पारणबिहार उम्र 26 वर्ष क्र.सं. मु.अ.सं. धारा थाना जनपद 1 1289/2019 392 भादवि लंका वाराणसी 2 141/23 379/411 भादवि कोतवाली वाराणसी 3 72/23 379/411 भादवि दशाश्वमेध वाराणसी 7. घनश्याम नट पुत्रलक्ष्मण निवासी ग्राम नरायणपुर थाना बरगदवा बाजार जिला महाराजगंज उ0 प्र0 उम्र 55वर्ष क्र.सं. मु.अ.सं. धारा थाना जनपद 1 06/20 147,323,427,452,504 भादवि बरगदवा महराजगंज 2 141/23 379/411 भादवि कोतवाली वाराणसी 3 72/23 379/411 भादवि दशाश्वमेध वाराणसी 8. मिथुन राय पुत्र स्व0रामनाथ राय निवासी ग्राम कठिया मठिया थाना कमली जिला बेतिया बिहार उम्र 27 वर्ष क्र.सं. मु.अ.सं. धारा थाना जनपद 1 141/23 379/411 भादवि कोतवाली वाराणसी 2 72/23 379/411 भादवि दशाश्वमेध वाराणसी 9.शंकर राउत पुत्र अम्बिकाराउत निवासी अहरार पिपरा थाना गवनहा जिला बेतिया बिहार उम्र 50 वर्ष क्र.सं. मु.अ.सं. धारा थाना जनपद 1 141/23 379/411 भादवि कोतवाली वाराणसी 2 72/23 379/411 भादवि दशाश्वमेध वाराणसी 10.बृजेश कुमार पुत्रनागेन्द्र राउत निवासी ग्राम औरा पिपरा थाना गौनाहा जिला बेतिया बिहार उम्र 21वर्ष क्र.सं. मु.अ.सं. धारा थाना जनपद 1 141/23 379/411 भादवि कोतवाली वाराणसी 2 72/23 379/411 भादवि दशाश्वमेध वाराणसी 11.रामनाथ राय पुत्र कमलराय निवासी ग्राम मौज बेलवा पिपरिया थाना पलनवा जिला पूर्वी चम्पारण बिहार उम्र 38वर्ष क्र.सं. मु.अ.सं. धारा थाना जनपद 1 141/23 379/411 भादवि कोतवाली वाराणसी 2 72/23 379/411 भादवि दशाश्वमेध वाराणसी  12.उमेश राय पुत्र महेन्द्रराय निवासी ग्राम हल्दी थाना कथईया जिला मुजफ्फरपुर पूर्वी चम्पारण बिहार उम्र 29वर्ष क्र.सं. मु.अ.सं. धारा थाना जनपद 1 141/23 379/411 भादवि कोतवाली वाराणसी 2 72/23 379/411 भादवि दशाश्वमेध वाराणसी  गिरफ्तारी स्थान व समयः-1. जगदंम्बा गेस्ट हाउस व मंगलम गेस्ट हाउस परेड कोठी कैण्टवाराणसी से दिनांक-28.11.2023, समय 12.10 बजे ।    

बरामदगी –1.  कुल 37110/- रूपये (चोरी के समान बेचने परप्राप्त)गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-थाना कोतवाली टीम 1.  उ0नि0 आशीष मिश्रा थानाध्यक्ष थाना कोतवाली कमिश्नरेटवाराणसी । 2.  उ0नि0 श्री अपराजित सिंह चौहान,थाना कोतवाली कमिश्ररेटवाराणसी।3.  उ0नि0 श्री पियूष कुमार, थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी ।

4.  का0 अखिलेश कुमार, थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।5.  का0 शिवम भारती, थाना कोतवाली, कमिश्ररेट वाराणसी ।6.  का0 शुभम सिंह, थाना कोतवाली, कमिश्नरेट वाराणसी । 7.  का0 शिवाजी सिंह, थाना कोतवाली, कमिश्नरेट वाराणसी । 8.  का0 प्रभात, थाना कोतवाली, कमिश्नरेट वाराणसी । 9.  म.का. कोमल सिंह, थाना कोतवाली, कमिश्नरेट वाराणसी ।

क्राइम ब्रांच वाराणसी टीम 1.  निरीक्षक सुनील कुमार सिंह एसओजी प्रभारी वाराणसी ।

2.  हे0का0 मनीष कुमार मिश्रा 3.हेका.विजय शंकर राय  4.हे.का.प्रमोद सिंह 5.हे.का.चंद्रभान यादव 6.हे.का.संतोष साहू 7.का.पवन कुमार तिवारी8.का.आशीष सिंह 9.का.दिनेश कुमार 10.      का0शंकर कुमार 11.    का0धर्मेन्द्र कुमार              सोशलमीडियासेलपुलिस उपायुक्त,जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी।

नोटः- गिरफ्तारी व बरामदगी करनेवाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु श्री आर.एस. गौतम, डीसीपी काशी महोदय द्वारा20,000/- रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।    

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow