वाराणसी;- प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर सख्त हुए जिलाधिकारी , जारी किया कारण बताओ नोटिस
अनियमितता एवं लापरवाही बरते जाने का दोषी पाये जाने पर विकास खंड पिण्डरा अंतर्गत ग्राम पंचायत करखियाव के ग्राम रोजगार सेवक अजय कुमार तथा पर्यवेक्षण में घोर शिथिलता
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने पीएम आवास योजना में गड़बड़ी की कतिपय शिकायत को गंभीरता से लेते हुए करायी जांच
जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर ग्राम रोजगार सेवक एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को शो-कॉज नोटिस जारी
संतोषजनक जवाब न होने पर होगी कठोर कार्रवाई
35 लाभार्थियों के बैंक खाते में आवास निर्माण हेतु मनरेगा मजदूरी के अविलंब भुगतान हेतु दिए गए निर्देश
अनियमितता एवं लापरवाही बरते जाने का दोषी पाये जाने पर विकास खंड पिण्डरा अंतर्गत ग्राम पंचायत करखियाव के ग्राम रोजगार सेवक अजय कुमार तथा पर्यवेक्षण में घोर शिथिलता बरते जाने पर ग्राम पंचायत सचिव राजेश को शो-कॉज नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में इन लोगों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।
गौरतलब हैं कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पीएम आवास योजना, सुविधा शुल्क नहीं मिला तो रोक दी गयी मजदूरी विषयक समाचार को संज्ञान लेते हुए प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने पूरे प्रकरण को संज्ञान लेते हुए इसकी जांच कराई। जाँच के दौरान लाभार्थियों की मौजूदगी में पूछताछ एवं उनके आवास तथा अन्य अभिलेखों की जॉच में प्रकाश में आया कि ग्राम करखियॉव में वर्ष 2020-21 में कुल 21 आवास तथा वर्ष 2021-22 में कुल 15 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हैं। सभी को आवास की तीनों किश्तें मिलाकर रू0 1.20 लाख की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खाते में अंतरित है तथा सभी के आवास पूर्ण हैं। प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थियों को 90 दिवस की मजदूरी का भुगतान मनरेगा के अन्तर्गत
दिये जाने का प्राविधान है। मजदूरी भुगतान को लेकर ग्राम रोजगार सेवक एवं ग्राम प्रधान द्वारा लाभार्थियों से धन उगाही किये जाने की शिकायत प्रकाशित है। जॉच के समय मौके पर पाया गया कि 03 लाभार्थियों-श्रीमती आरती देवी आशा व आशा देवी को आवास निर्माण हेतु 90 दिवस के सापेक्ष 01 दिन की भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। 02 लाभार्थियों क्रमशः शिवपूजन व सरोजा को मात्र 14-14 दिन की आवास निर्माण हेतु मजदूरी का भुगतान किया गया है। इसी प्रकार अन्य 30 लाभार्थियों को औसतन 66-67 दिनों की ही मजदूरी का भुगतान किया गया है। मात्र 01लाभार्थी श्रीमती चिन्ता को ही 90 दिवस का पूर्ण मजदूरी का भुगतान किया गया है। उपस्थित लाभार्थियों क्रमशः सरोजा, वन्दना, प्यारे लाल, हीरावती एवं दुर्गा द्वारा ग्राम रोजगार सेवक अजय कुमार द्वारा धन
उगाही की अपुष्ट मौखिक शिकायतें की गयी। खण्ड विकास अधिकारी, पिण्डरा को संबंधित समस्त 35 लाभार्थियों के बैंक खाते में आवास निर्माण हेतु मनरेगा मजदूरी के अविलम्ब भुगतान हेतु निर्देशित किया गया है।
What's Your Reaction?