वाराणसी,साडी व्यवसायी से मांगी रंगदारी तो धर दबोचा

वाराणसी,साडी व्यवसायी से मांगी    रंगदारी तो  धर  दबोचा

वाराणसी,साडी व्यवसायी से मांगी    रंगदारी तो  धर  दबोचा 

शहर के जाने माने व्यवसायी अमित को धमकाने के मामले में ..सिगरा पुलिस को मिली सफलता दबंग हिमांशु को.आंध्रा पुल के एक मीट की दुकान के समीप से किया गिरफ्तार कोतवाल संजय मिश्रा चौकी इनचार्ज पंकज पांडे ने किया अरेस्ट भेजा जेल.....

 सिगरा थाना अंतर्गत मलदहिया पर वाराणसी के सिगरा स्टेडियम के समीप के एक बड़े व्यापारी साड़ी के 
 रेकी कर गाड़ी रोक कर  अमित को।पूछने लगे और और अनाप शनाप बोलने लगे धमकी दिए व्यापारी को और व्यवसायी नहीं मिले तो उनके पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात और अन्य स्टाफ को गालियाँ दी और धमकी दिए जिससे व्यापारी समाज में उबाल नाराजगी देखने को मिला और व्यापारी समाज सी पी साहब से शिकायत किए और लिखित तहरीर दिए जिससे पुलिस ने जांच करने के बाद दर्ज किया मुक़दमा ..साड़ी कारोबारी के ना मिलने पर पुलिस को ही धमकी दे डाली...
 ड्राइवर और सरकारी गनर को दी गई जान से मारने की धमकी  देने वाले   आरोपित हिमांशु यादव को इंसपेक्टर सिगरा संजय मिश्रा ने.किया गिरफ्तार ,हिमांशु के पक्ष से दर्जनों अधिवक्ता सिगरा थाने पर पहुंचे और काफी प्रयास किए छुड़ाने के लेकिन पुलिस के आगे उनकी नहीं चली कारण की मुकदमा घटना के दूसरे दिन दर्ज था लेकिन हिमांशु यादव मुक़दमे से नहीं था परेशान  लगता है रंगदारी जैसे अपराध का मुक़दमा था गंभीर ..l


गुरुबाग निवासी एक प्रतिष्ठित व्यापारी की वाराणसी में कई नामी साड़ी प्रतिष्ठान है जो कुछ दिन पहले रात्रि में कैंट क्षेत्र में एक कई व्यापारी 
होटल में व्यापारिक की एक पार्टी थी और उसी में व्यापार के लिये मीटिंग भी हुई....

मीटिंग समाप्ति होने पर अपने घर.पर होटल व्यवसाई मित्र के साथ घर आ रहे थे साड़ी  व्यापारी कोअंध्रा पुल के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो जो कि पीछे से कई दिन से पीछे  कर रही थी मलदहिया पर ओवरटेक करते हुए साड़ी व्यापारी की गाड़ी की रोक दी संयोग से  जिस गाड़ी को रोका गया उस गाड़ी में व्यापारी का गनर और ड्राइवर थे स्कॉर्पियो से उतरे लोगों ने असलहा  निकालकर गाड़ी में साड़ी व्यापारी को ढूंढने लगे जब पता चला कि वह दूसरी गाड़ी में है तो ड्राइवर और सरकारी गनर को धमकी देते हुए कहा कि अगर आज वह मिल जाता तो उसे गोली मार देते हैं और उन्हें धमकी देते हुए वह निकल गए जिसकी फुटेज  वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद  भी  है  जिसके बाद साड़ी व्यापारी की तहरीर पर सोना तालाब निवासी एक दबंग  के पुत्र  हिमांशु यादव  और अज्ञात के खिलाफ सिगरा पुलिस ने  मुकदमा दर्ज किया था मुक़दमा अज्ञात की तलाश जारी चर्चा के अनुसार हिमांशु यादव के कई और भी मामले है मुक़दमा लिख ने के बाद अपना नंबर बंद किए थे लेकिन पुलिस पीछे लगी थी ..पुलिस कर्मी को धमकी देना पड़ा भारी यादव हो इसलिए छोड़ रहा हू

 इस पुर प्रकरण में   वाराणसी पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति  जारी कर  बताया की कार्यालय पुलिस उपायुक्त काशी-जोन पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी ।
प्रेस-नोट

दिनांक- 11.12.2024 विषयः- साड़ी व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को थाना सिगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 0413/2024 धारा 352,126(2),351(2),308(4), 121(1) बीएनएस व धारा 7 सीएलए एक्ट थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त हिमांशु यादव पुत्र श्याम बाबू उर्फ भाला यादव निवासी अशोक बिहार कालोनी बाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र करीब 29 वर्ष को आन्ध्रापुल के पास मीट की दुकान के सामने से दिनांक 11.12.2024 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर में बताया गया है की हिमांशु यादव पुत्र श्याम बाबू उर्फ भाला

यादव निवासी अशोक बिहार कालोनी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी दिनांक 01/02.12.2024 कि रात्रि में मुझ साड़ी व्यवसायी से रंगदारी लेने के लिए मेरी गाडी फार्जुनर UP 65 FH 7777 जिसमें चालक भी बैठे हुए थे। गाड़ी को ओवर टेक कर हुटर बजाते हुए मलदहिया चौराहे पर रात्रि 12.20 से 01.00 बजे के मध्य पिस्टल दिखाकर गंदी गंदी गालियों व जान माल की धमकी देते हुए एक लाख रूपया मुझसे पहुँचाने की मांग किया था। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विवरण पूछतांछ - अभियुक्त हिमांशु यादव पुत्र श्याम बाबू उर्फ भाला यादव निवासी अशोक बिहार कालोनी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी पूछताछ पर बता रहा है कि साहव मैने व मेरे अन्य अन्य साथी राहुल यादव व दिपेश सेठ के साथ मिलकर दिनांक 01/02.12.2024 कि रात्रि साड़ी व्यवसायी से रंगदारी लेने के लिए उनकी गाड़ी फार्चुनर UP 65 FH 7777 गाड़ी को ओवर टेक कर हुटर बजाते हुए मलदहिया चौराहे पर रात्रि 12.20 से 01.00 बजे के मध्य पिस्टल दिखाकर गंदी गंदी गालियों व जान माल की धमकी देते हुए एक लाख रूपया साड़ी व्यवसायी में पहुंचाने की मांग किये थे। साहब मुझसे गलती हो गयी मुझे माफ कर दीजिए। इस प्रकार अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बारबार माफी मांग रहा है।

सम्बन्धित अभियोगः-

मु0अ0सं0 0413/2024 धारा 352,126 (2),351(2),308 (4), 121(1) बीएनएस व धारा 7 सीएलए एक्ट थाना सिगरा

कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र-

हिमांशु यादव पुत्र श्याम बाबू उर्फ भाला यादव निवासी अशोक बिहार कालोनी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी

उम्र करीब 29 वर्ष

आपराधिक इतिहास-

1-मु0अ0सं0 018/2016 धारा 323/452/506 थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी। 2-मु0अ0सं0 057/2019 धारा 147/504/506 थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी।

3-मु0अ0सं0 082/2022 धारा 307/323/504 थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।4-मु0अ0सं0 0413/2024 धारा 352,126 (2),351(2),308(4), 121(1) बीएनएस व धारा 7 सीएलए एक्ट थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।
गिरफ्तार सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1 . श्री संजय कुमार मिथ प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।

. उ०नि० पंकज कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी लल्लापुरा थाना सिगरा कमिश्ररेट बाराणसी। 2

3. का० मंतोष कुमार, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का० अजीत कुमार भारतीय, थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी ।

5. का० मृत्युंजय सिंह, थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी। 6. का० चिन्ताहरण, थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।

7. का० अखिलेश गिरी थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी ।

8. उ0नि0 मनीष मिश्रा प्रभारी एसओजी कमिश्ररेट वाराणसी।

9. हे0का0 प्रमोद सिंह एसओजी कमिश्नरेट वाराणसी। 10. का0 आलोक कुमार एसओजी कमिश्ररेट वाराणसी ।

11 . का0 रमाशंकर यादव एसओजी कमिश्नरेट वाराणसी।

12. का0 अंकित मिश्रा एसओजी कमिश्नरेट वाराणसी।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow