वाराणसी पुलिस को मिली भरी सफलता , 3 अंतर्राज्यीय वाहन चोर अवैध तमन्चे एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने बरक़ंड किये 15 मोटर साइकिल

दिनांक-04-04-2024  वाराणसी पुलिस को मिली भरी सफलता , 3 03 अंतर्राज्यीय वाहन चोर अवैध तमन्चे एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने बरक़ंड किये 15  मोटर साइकिल   03 अंतर्राज्यीय वाहन चोर अवैध तमन्चे एवं कारतूस के साथ थाना लंका पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से कमिश्नरेट वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की कुल 15 मोटरसाइकिलें बरामद।  वाराणसी :- श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण ने एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.04.2024 को अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों को अवैध तमन्चे एवं कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया।`

पुलिस उपायुक्त कार्यालय, काशी जोन, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी। प्रेस नोट

दिनांक-04-04-2024
 वाराणसी पुलिस को मिली भरी सफलता , 3 03 अंतर्राज्यीय वाहन चोर अवैध तमन्चे एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने बरक़ंड किये 15  मोटर साइकिल 

 03 अंतर्राज्यीय वाहन चोर अवैध तमन्चे एवं कारतूस के साथ थाना लंका पुलिस टीम

द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से कमिश्नरेट वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की कुल 15 मोटरसाइकिलें बरामद।

 वाराणसी :- श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण ने एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.04.2024 को अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों को अवैध तमन्चे एवं कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तगण के कब्जे से वाराणसी कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी कुल 15 अदद मोटरसाइकिलें बरामद हुयी। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पछताछ विवरण

अभियुक्तताण द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि हम लोगों का एक गिरोह है हम लोग वाराणसी शहर क्षेत्र में घूनफिर कर सुनसान एवं भीड़‌भाड़ वाले इलाके से मोटरसाइकिलों की चोरी करते हैं तथा अपने साथियों के सहयोग से चुराई गयी मोटरसाइकिलों को एक जगह एकत्रित करके मौका पाकर बिहार ले जाकर बेचते हैं। यही हम लोगों के जीविकोपार्जन एवं अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति का जरिया है। बरामदशुदा तमन्चा व कारतूस के सम्बन्ध में बता रहे हैं कि साहब यह तमन्चा व कारतूस हमलोगों ने बिहार से खरीदा है तथा यह हमलोग अपने पास ही रखते हैं इसके डर से हमलोगों से कोई उलझता नहीं है और हमारा काम आसानी से हो जाता है। साहब कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में पड़कर हमलोगों ने चोरी करना शुरू कर दिया था हमोलगों को अपनी गलती का एहसास हो गया है, हमें माफ कर दीजिए आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता-

1. संजय खरवार पुत्र स्व० सुभाष खरवार निवासी ग्राम बहुआरे थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर, उम्र-36 वर्षी 2. कन्हैया सिंह पुत्र विपिन सिंह निवासी ग्राम सिहोरिया थाना चांद जिला मैमूर भभुआ बिहार उम्र 20 वर्ष।

3. दीपक कुमार पुत्र अखिलेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम सिहोरिया थाना चाँद जिला कैमूर भभुआ बिहार, उम्र-

20 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग का विवरण -

1. मु0अ0सं- 120/2024 धारा 41/411/413 भा०द०वि०, थाना लंका, कमि० वाराणसी बनाम सुभाष खरवार आदि कुल 03 नफर।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow