फ़िल्मी स्टाइल मे कर रहा था गांजे की तस्करी वाराणसी पुलिस ने 2.5 कुन्तल गांजे के साथ 1 तस्कर को धर दबोचा ,2. 5 कुंतल गांजा और ट्रक बरामद , टीम को मिला 25 हजार का इनाम

वाराणसी। साउथ की फिल्म पुष्पा में चंदन की लकड़ी की तस्करी के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन के नायब तरीको को आपने देखा होगा। कुछ ऐसा ही तस्करी के तरीके के साथ उत्तर प्रदेश गांजे की तस्करी का मामला सामने आया है। वाराणसी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 2.5करोड़ों रुपए का अवैध गांजा बरामद किया है। तस्करी के लिए तस्करों ने  वाकायदा फिल्मी स्टाइल में ट्रक में ड्राइवर के केविन के पीछे बॉक्स फीट किया था, जिसमे चेकिंग के दौरान अवैध गांजा पुलिस के हाथ न लग सके।

फ़िल्मी  स्टाइल मे कर रहा था  गांजे की तस्करी  वाराणसी पुलिस ने 2.5  कुन्तल गांजे के साथ  1   तस्कर  को  धर  दबोचा  ,2. 5  कुंतल  गांजा और ट्रक बरामद , टीम को मिला 25  हजार का इनाम 
रिपोर्ट : राम सुंदर मिश्र वाराणसी,



वाराणसी। साउथ की फिल्म पुष्पा में चंदन की लकड़ी की तस्करी के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन के नायब तरीको को आपने देखा होगा। कुछ ऐसा ही तस्करी के तरीके के साथ उत्तर प्रदेश गांजे की तस्करी का मामला सामने आया है। वाराणसी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 2.5करोड़ों रुपए का अवैध गांजा बरामद किया है। तस्करी के लिए तस्करों ने  वाकायदा फिल्मी स्टाइल में ट्रक में ड्राइवर के केविन के पीछे बॉक्स फीट किया था, जिसमे चेकिंग के दौरान अवैध गांजा पुलिस के हाथ न लग सके। वाराणसी पुलिस ने जब ट्रक को रोककर चेकिंग किया तो उन्हें भी माल बरामद नहीं हुआ, लेकिन मुखबिर से दोबारा कन्फर्म करने के बाद पुलिस ने ट्रक को चेक किया तो, ट्रक में लगाए गए बॉक्स के बारे में जानकारी हुई। जब पुलिस ने बॉक्स को खोला तो बॉक्स में पुलिस को 2 कुंतल 44 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस गांजे की कीमत पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ 22 लाख रुपए  बताई जा रही  है 

उड़ीसा से कम दाम में तस्करी के लिए खरीदा जाता था अवैध गांजा

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा पकड़े गए तस्कर पंकज शुक्ला ने पूछताछ में बताया कि ट्रक के मालिक छत्तीसगढ़ के मणिशंकर बनिक के साथ तस्करी का काम करता था। तस्करी के लिए उन्होंने ट्रक में ड्राइवर केविन के पीछे 1.5 फीट चौड़ी डाले की फर्श में केविन की ऊंचाई तक एक बॉक्स को लगाया गया था। तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह उड़ीसा के एक तस्कर से कम दाम में गांजा खरीदकर कानपुर के गांजा व्यापारी के पास माल बेचने के लिए जा रहे थे। वाराणसी गोमती जोन के डीसीपी मनीष शांडिल्य ने बताया कि ट्रक में अलग से लगाए गए बॉक्स में गांजे को छोटे - छोटे पैकेट में पैक कर रखा गया था। चेकिंग के दौरान मिर्जामुराद थाने की पुलिस को बॉक्स से 46 गांजे के पैकेट बरामद हुए है। डीसीपी ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस को 25 हजार रुपए इनाम के रूप में देने की घोषणा किया है। 


गैंग बनकर होती है गांजे की तस्करी, बोर्ड से बोर्ड बदलते है ड्राइवर

अवैध गांजे की तस्करी को लेकर वाराणसी गोमती जोन के डीसीपी मनीष शांडिल्य ने बताया कि पूछताछ में तस्कर ने बताया कि तस्कर एक नेटवर्क ( गैंग) की तरह कार्य करते गई। यह नेटवर्क बॉर्डर से बॉर्डर तक गांजे की खेप को संरक्षण देते हुए स्क्वाट करता है। पूछताछ में पता चला कि गांजे की ट्रक को उड़ीसा नेटवर्क के संरक्षण में उत्तर प्रदेश के बॉर्डर तक पहुंचाया गया था। उत्तर प्रदेश में इस नेटवर्क के अन्य सदस्य के द्वारा स्क्वाट किया जा रहा था, लेकिन चेकिंग के दौरान ट्रक में केवल ड्राइवर ही मिला और नेटवर्क का सदस्य फरार हो गया। पुलिस ने गांजा तस्कर के सरगना और नेटवर्क के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow