बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव संपन्न

Varanasi news report

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव संपन्न

वाराणसी के वर्धन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल कोहिनूर 2023, मिसेज़ फेबुलोस नेशनल अचीवर 2023, डॉ. आकांक्षा त्रिवेदी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने जीवन के प्रेरक अनुभव साझा किए।

 उन्होंने बताया कि आज के समय में बेटी और बेटे के बीच कोई फर्क नहीं रह गया है। समाज में महिलाओं का योगदान पहले की तुलना में कहीं अधिक बढ़ चुका है और वे अब हर क्षेत्र में समान रूप से सक्रिय हैं। डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षा, खेल, संस्कृति और अन्य सभी क्षेत्रों में महिलाएं बराबरी से भाग ले रही हैं और स्वावलंबन की ओर बढ़ रही हैं। 

डॉ. आकांक्षा त्रिवेदी ने अपने विचारों में यह भी बताया कि वह उत्तर प्रदेश कला अकादमी 2023 पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं और ‘काशी की शान’ तथा काशी मराठा समिति द्वारा 'नारी शक्ति सम्मान' से भी नवाजा जा चुका है। शिक्षा जगत में उनकी एक महत्वपूर्ण भूमिका है और वे वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बसंता कॉलेज राजघाट में सहायक आचार्य के रूप में कार्यरत हैं। 

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कार्यकारी ट्रस्टी डॉ. अभिजीत सिंह ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने बदलती शिक्षा व्यवस्था और विभिन्न शिक्षा विकल्पों के चयन के महत्व पर बात की। इस अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उमेश सिंह, प्रोफेसर उषा सिंह, कृष्ण गोपाल सिंह, मुख्य ट्रस्टी डॉ. विभा सिंह, सह-आचार्य डॉ. आशा सिंह, प्रधानाचार्य प्रिया कुमारी, जितेंद्र शर्मा सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow