कोहिनूर मिस इंडिया इंटरनेशनल विनर 2025 बनी मुस्कान
बिटिया ने माता पिता को किया गौरवान्वित, दिया तोहफा

चंदौली की रहने वाली मॉडल मुस्कान दयाल उर्फ चैरी कोहिनूर मिस इंडिया इंटरनेशनल विनर 2025 बन चुकी हैं। इन्होने बताया कि अपने पिता को सरप्राइस देने के लिए लखनऊ गई और वहां मॉडलिंग कमेटीशन किया जिसके बाद कोहिनूर मिस इंडिया इंटरनेशनल विनर 2025 की विनर बनी। बताया कि इस उपलब्धि के पीछे मां का बहुत बाद सहयोग रहा। बोली मेरा प्रयास है कि मै अपने मां पिता का नाम रोशन करूं।
अपने माता के साथ मुस्कान।
What's Your Reaction?






