आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आर्य महिला में आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम,UGC की टीम ने किया दौरा

दिनांक 13 अगस्त 2022 को आर्य महिला पी. जी. कॉलेज में प्रेमचन्द्र जयन्ती के उपलक्ष्य में आबादी का अमृत महोत्सव तियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं महाविद्यालय में भाषण स्वरचित लघुकथा का आयोजन किया गया था। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में ने, द्वितीय पुरस्कार सुप्रिया कुठ प्रथम पुरस्कार छोटन विश्वकर्मा ने, तृतीय पुरस्कार सोनिया वे नै एवं सांत्वना पुरस्कार सुप्रिया सिंह 

दिनांक 13 अगस्त 2022 को आर्य महिला पी. जी. कॉलेज में प्रेमचन्द्र जयन्ती के उपलक्ष्य में आबादी का अमृत महोत्सव तियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं महाविद्यालय में भाषण स्वरचित लघुकथा का आयोजन किया गया था। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में ने, द्वितीय पुरस्कार सुप्रिया कुठ प्रथम पुरस्कार छोटन विश्वकर्मा ने, तृतीय पुरस्कार सोनिया वे नै एवं सांत्वना पुरस्कार सुप्रिया सिंह 

छात्राओं ने प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सौम्या सिंह ने, पुरस्कार इन्द्राणीलापन ने, तृतीय पुरस्कार प्रिया एवं सांत्वना पुरस्कार भमता चतुर्वेदी किया द्वितीय इन छात्राओं ने प्राप्त

स्वरचित लघुकथा में प्रथम पुरस्कार ममता चतुर्वेदी ने, द्वितीय पुरस्कार प्रतिमा कृष्णा वंशी ने, तृतीय पुरस्कार आस्था सिर ने, एवं सांत्वना पुरस्कार अंशिका चौबे प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक इन छात्राओं ने शशिकांत डॉ. सुशील दीक्षित,

प्राचार्य प्रो. रचना दुबे एवं शिक्षिकाओं के द्वीप प्रज्वलन से हुआ। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्नातक तृतीय वर्ष के छात्राओं के द्वारा सरस्वती बन्दना, महाविद्यालय के कुलगीत के अतिरिक्त स्वागत भाषण, समूह गीत, प्रेरणाप्रद गीत, एकल गायन, समूह गायन आदि का आयोजन किया गया के पंक्चर डॉ शशिकांत दीक्षित प्राचार्य प्रो० रचना वे इस अवसर पर महाविद्यालय समस्या शिक्षिकाओं एवं छानाको की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन नूतन विश्वकर्मा एवं सौम्या दूबे के द्वारा किया गया है।
 इस दौआन UGC जीतीं ने भी आर्य महिला कालेज का दौरा किया  आओर आवश्यक निरीक्षण क्र अपनई रिपोर्ट तैयार की है 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow