आपरेशन लगड़ा के तहत पुलिस मुठभेड़ में शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार , जाने पूरी खबर

वाराणसी, घटना के बारे में बताया जाता है कि विगत एक सप्ताह से शिवपुर थाना क्षेत्र में लगातार चैन चुनौती की घटना बढ़ती जा रही थी जिसको लेकर शिवपुर थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की भी कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठ रहा था वाराणसी पुलिस की कई टीमों ने चेन लुटेरे को गिरफ्तार करने के लिए लगाई गई थी इसके बाद लालपुर पांडेयपुर प्रभारी निरीक्षक को चेकिंग के दौरान दो बदमाशों ने चेकिंगको धता बात कर भागने का प्रयास किया इसके बाद वाराणसी पुलिस की कई टीम बदमाशों के पीछे लग गई अपने को पुलिस से गिरा देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर तत्काल प्राथमिक उपचार कराया उसके बाद घायल बदमाश स्वस्थ नजर आ रहा था इस पूरे प्रकरण पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति इस प्रकार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को जानकारी दी

आपरेशन लगड़ा  के तहत पुलिस मुठभेड़ में  शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार ,  जाने पूरी खबर  वाराणसी, घटना के बारे में बताया जाता है कि विगत एक सप्ताह से शिवपुर थाना क्षेत्र में लगातार चैन चुनौती की घटना बढ़ती जा रही थी जिसको लेकर शिवपुर थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की भी कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठ रहा था वाराणसी पुलिस की कई टीमों ने चेन लुटेरे को गिरफ्तार करने के लिए लगाई गई थी इसके बाद लालपुर पांडेयपुर प्रभारी निरीक्षक को चेकिंग के दौरान दो बदमाशों ने चेकिंगको धता बात कर भागने का प्रयास किया इसके बाद वाराणसी पुलिस की कई टीम बदमाशों के पीछे लग गई अपने को पुलिस से गिरा देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर तत्काल प्राथमिक उपचार कराया उसके बाद घायल बदमाश स्वस्थ नजर आ रहा था इस पूरे प्रकरण पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति इस प्रकार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को जानकारी दी

कमिश्नरेट वाराणसी में भारतीय न्याय संहिता 2023 के अन्तर्गत थाना लालपुर पाण्डेयपुर में दर्ज हुआ प्रथम अभियोग।

विषयः

थाना लालपुर पाण्डेयपुर, शिवपुर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम के साथ लालपुर पाण्डेयपुर क्षेत्रान्तर्गत हुई मुठभेड़ में 02 बदमाश मौके से गिरफ्तार व 02 अन्य अभियुक्तगण अपने घर से गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमंचा, 12 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 24850/- रू0 नकद, पीली धातु की चेन के 06 टुकड़े व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।

श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट/हत्या की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुरु बरुणा जोन के निर्देशन में. श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कैष्ट के नेतृत्व में धाना लालपुर पाण्डेयपुर, शिवपुर व कमिश्नरेट वाराणसी की क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान म०अ०सं० 0254/2024 धारा 392/411/414 भा०द०वि० थाना शिवपुर व मु0अ0सं0 0265/2024 घारा 392/411/414 भा०द०वि० थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वाछित अभियुक्तगण । किशन सरोज पुत्र अम्बिका सरोज निवासी दबिठुआ थाना फूलपुर जनपद वाराणसी 2. विक्की उर्फ चन्दन जैसवार पुत्र प्रेमशंकर जैसवार निवासी करदहां पोस्ट असबरनपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान आज दिनांक 01.07.2024 को समय 04.15 बजे काशीराम आवास ग्राम ऐडे में अर्द्धनिर्मित बाउन्ड्री वाल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद तमचा. 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 24850/- रू0 नकद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। उक्त के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मु0अ0सं0 226/24 धारा 109/317(2) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया जो कमिश्नरेट वाराणसी में भारतीय न्याय संहिता 2023 अन्तर्गत पंजीकृत प्रथम अभियोग है।

उक्त गिरफ्तारी

बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर व शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटनाक्रम का विवरण- आज दिनांक 01.07.2024 को उच्चाधिकारीगण के आदेश-निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक लालपुर

पाण्डेयपुर हमराह पुलिस बल के साथ रिंग रोड आजमगढ़ अण्डर पास पर संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि कुछ समय बाद सूचना प्राप्त हुई कि दो बदमाश एक मोटरसाईकिल से चांदमारी शिवपुर की तरफ से रिंग रोड की तरफ जा सके है, इस सूचना पर पुलिस बल रिंग रोड की तरफ चल दिये जिनका पीछा शिवपुर धाने की पुलिस कर रही थी व सूचना पर क्षेत्र में भ्रमणशील कमिश्नरेट वाराणसी की एस०ओ०बी० टीम भी बदमाशों का पीछा कर रही थी। पुलिस टीम को देख कर रिंग रोड से ऐड़े गाँव की तरफ बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल को मोड लिया। तब पुलिस वालों ने बदमाशों पर टार्च की रोशनी डालते हुये पीछा किया जिनमें से एक बदमाश ने खुद को घिरता हुआ देखकर अर्द्धनिर्मित बाउन्ड्री वाल का आड़ लेकर पुलिस वालो पर जान से मारने की नीयत से तमन्चे से फायर करने लगा जिस पर पुलिस वालों ने पहने हुये बुलट प्रूफ जैकेट से अपने को बचाते हुये घेरा बन्दी कर आत्मरक्षार्थ पुलि वालों द्वारा क्रॉस फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश के बायें पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में जमीन पर गिर गया तथा दूसरा बदमाश बाउन्ड्री वाल की आड़ से ऐढे गांव की तरफ भागने लगा जिसको दौड़ाकर पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया। बदमाशों के कब्जे से एक अदद तमंचा, 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 24850/- सं० नकद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यू०पी० 62 सीवी 2861 बरामद हुई। अभियुक्तगण किशन सरोज व विक्की उर्फ चन्दन जैसवार उपरोक्त के तीसरे साथी विकास कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम मलहथ थाना फूलपुर जनपद वाराणसी की तलाश में थाना शिवपुर पुलिस ग्राम मलहथ पहुंचकर अभियुक्त को उसके घर के बाहर से पकड़ लिया गया। अभियुक्त विकास कुमार द्वारा बताया गया कि लूट की चेन को हम लोगों ने सनातन नगर कालोनी फुलवरिया में एक सोनार की दुकान पर बेच दिया था और जो पैसा मिला था उसे अभी किशन और विक्की ने मुझे नहीं दिया है। सोनार की दुकान पर अभियुक्त को साथ ले जाकर पूछताछ की गयी तो राजकुमार सेठ ज्वेलर्स के दुकानदार शिवम वर्मा पुत्र स्व० राजकुमार वर्मा की निशानदेही। कब्जे से लूट की पीली चातु की चेन के 15 टुकड़ व एक गला हुआ टुकड़ा बरामद किया गया।

विवरण पूछताछ- अभियुक्तगण किशन सरोज व विक्की उर्फ चन्दन जैसवार उपरोक्त ने पूछताछ पर सामूहिक रूप से बताया कि हम लोगों ने दिनांक 25.06.2024 को शिवपुर रेलवे स्टेशन के पास से एक महिला से सोने की चेन लूट किये थे व दिनांक 30.06.2024 को शान्ति कुन्छ अपार्टमेन्ट (शान्ति नगर कालोनी) से एक महिला से सोने की चेन लूट किये थे। इन दोनों घटनाओं में हम तीन लोग थे इस घटना मेरा तीसरा साथी विकास कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम मलहथ थाना फूलपुर जनपद वाराणसी भी था। अभियुक्तगण द्वारा गुमराह करने के उद्देश्य से बताया गया कि दोनों महिलाओं से लूटी गयी चेन को हम तीनों लोग हाईवे पर एक अन्जान व्यक्ति को बेच दिये थे जिसका नाम पता हमलोगों नहीं मालूम है जो पैसा मिला था उसे हम तीनों ने आपस में बांट लिया था तथा शान शौकत में खर्च कर दिया है और जो पैसा मेरे पास मिला है यह उन्हीं दोनों लूट की चेनों को बेच से प्राप्त हुए रूपयों में से शेष बचे हैं। अभियुक्त विक्की उर्फ चन्दन जैसवार उपरोक्त ने बताया कि यह मेरी मोटरसाइकिल है जिसका नं0 UP 62 CV 2861 है और इसी मोटरसाइकिल से हम लोगों ने लूट की घटना किया है। अभियुक्तगण द्वारा बताये गये सह- अभियुक्त विकास कुमार उरोक्त को उसके पर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया जिसने बताया कि लूट की चेन को हम लोगों ने सनातन नगर कालोनी फुलवरिया में एक सोनार की दुकान पर बेच दिया था और जो पैसा मिला आ उसे अभी किशन और विक्की ने मुझे नहीं दिया है। सोनार की दुकान पर अभियुक्त को साथ ले जाकर पूछताछ की गयी तो राजकुमार सेठ ज्वैलर्स के दुकानदार शिवम चर्मा पुत्र स्वा) राजकुमार वर्मा ने बताया कि वे लड़का मेरे पास आया था इसके साथ 02 लड़के और वे जिन्होंने मुझे चेन बेचा था, पैसे की लालब में आकर मैने चेन खरीद लिया था। पहले वाली चेन मैने गला दिया है जिसके एवज में मैने इन लोगों को 46000/- रू० दिवा था। दूसरी चेन का 27000/- रूपये दिया था जिसको कुछ गला दिया हूं और कुछ टुकड़े शेष हैं। अभियुक्त शिवम वर्मा उपरोक्त की निशानदेही कब्जे से पीली धातु की चेन के 05 टुकडे व एक गला हुआ कुल 06 टुकड़े बरामद किये गये।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. किशन सरोज पुत्र अम्बिका सरोज निवासी दबिटुआ धाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष। 2. विक्की उर्फ चन्दन जैसवार पुत्र प्रेमशंकर जैसवार निवासी करदहां थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्षी

3. विकास कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम मलहच थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्षी

4. शिवम वर्मा पुत्र स्वर) राजकुमार वर्मा निवासी सनातन नगर कालोनी फुलवरिया थाना कैण्ट जनपद वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष।

बरामदगी का विवरण-

1. एक अदद तमंचा, 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर

2. चेन को बेचकर प्राप्म रूपयों में शेष 24850/- रू० नकद

. पीली धातु की चेन के 06 अदद टुकड़े 3

4 पटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP 62 CV 2861 गिरफ्तार का दिनांक, समय व स्थान दिनांक 01.07.2024 समय 04.15 बजे कांशीराम आवास ग्राम ऐले में अर्द्धनिर्मित बाउन्ड्री वाल के पास थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी।

आपराधिक इतिहास -

1. मु०अ०सं० 0254/2024 धारा 392/411/414 भा०द०वि० थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

2. मु०अ०सं० 0265/2024 धारा 392/411/414 भा०द०वि० थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

3. मु0अ0सं0 226/24 पारा 109/317(2) बी०एन०एस० व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

थाना लालपुर पाण्डेयपुर

पुलिस टीम

1. प्र०नि० राजकुमार

2. उ0नि0 रामकेवल यादव . हे०का० सुरेन्द्र कुमार मौर्या

3 4. हे0का0 सिद्धार्थ राय 5. का0 मनीष कुमार तिवारी

6. का०चा० रविन्द्र कुमार

थाना शिवपुर पुलिस टीम

1. व०3०नि० शेषनाथ गौड़ 2. उ0नि0 अनन्त कुमार मिश्रा

3. उ0नि0 भरत चौधरी 4. उ०नि० चन्द्रभूषण

5. प्र०3०नि० अमित मिश्रा

6. हे0का0 रामबाबू

7. का० ज्ञानेन्द्र कुमार यादव

8. का० मुकुन्द मौर्य

9. का0 राकेश कुमार 10. का० अविलाश तिवारी

11. का० बलराम वर्मा

12. का०चा० दीपक चौहान

क्राइम ब्रान्च पुलिस टीम (SOG)

1. उ0नि0 मनीष मिश्र प्रभारी SOG

2. का० रमाशंकर यादव

3 . का0 पवन कुमार तिवारी

4. का० अंकित मिश्रा

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त

वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow