शातिर चोर लंका पुलिस की गिरफ्त में, कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिलें बरामद ।

शातिर चोर लंका पुलिस की गिरफ्त में, कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिलें बरामद । श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.03.2024 को लंका पुलिस द्वारा छित्तूपुर गेट के पास से 01 नफर अभियुक्त संदीप चौबे पुत्र मंगला चौबे निवासी ग्राम पंडितपुर, पोस्ट-जगतपुर, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी को  गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

शातिर चोर लंका पुलिस की गिरफ्त में, कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिलें बरामद ।
प्रेस नोट
शातिर चोर लंका पुलिस की गिरफ्त में, कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिलें बरामद ।
श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.03.2024 को लंका पुलिस द्वारा छित्तूपुर गेट के पास से 01 नफर अभियुक्त संदीप चौबे पुत्र मंगला चौबे निवासी ग्राम पंडितपुर, पोस्ट-जगतपुर, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी को  गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

अपराध विवरण/ आपराधिक इतिहास - 
1. मु0अ0सं0 0125/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0 078/24 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-  
1. संदीप चौबे पुत्र मंगला चौबे निवासी ग्राम पंडितपुर, पोस्ट-जगतपुर, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय-  दिनांक गिरफ्तारी 08/03/2024 को छित्तूपुर गेट के पास, थाना क्षेत्र लंका, कमि0 वाराणसी ।
विवरण बरामदगी
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की कुल 02 अदद मोटरसाइकिलें क्रमशः
1. हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो वाहन संख्या RJ14BC8640 चेचिस नं0 MBLHA10ABAHM01181 इंजन नं0 HA10EGAHM01319 बरामद ।
2. हीरो स्पलेण्डर प्लस वाहन संख्या UP65EP5373 चेचिस नं0 MBLHAW121NHJ02936 इंजन नं0 HA11EDNHJ71328 बरामद ।
पूछताछ विवरण-
अभियुक्त द्वारा उसके कब्जे से बरामद मोटर साईकिलों के बारे में पूछने पर बताया कि साहब ये मोटरसिकिलें चोरी की है जिसमें से एक मोटरसाइकिल को मैने बीएचयू अस्पताल तथा दूसरी मोटरसाइकिल को बीएचयू अस्पताल के सीटी स्कैन सेन्टर के पास से चुराया था। साहब, मुझसे लालच में आकर बहुत बड़ी गलती हो गयी है, मुझे माफ कर दीजिए। मैं जीवन में कभी चोरी नहीं करूंगा।  
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम 
1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 पवन कुमार सिंह, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. उ0नि0 रोहित त्रिपाठी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0 अमित शुक्ला, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. का0 विरेन्द्र यादव, थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ।
6. का0 पवन कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow