भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश में भ्रष्टाचारी पुलिस का वीडियो हुआ वायरल
वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजपुर स्थित रिंग रोड पर पुलिस द्वारा वाहन संचालको से की जा रही अवैध वसूली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर भ्रष्टाचारी पुलिस का वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने से क्षुव्ध पुलिस ने दो ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ केनाम पर थाने लाई और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया |
भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश में भ्रष्टाचारी पुलिस का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो की जांच किये बिना पुलिस ने वीडियो निर्माता को लिया हिरासत में लेकर भेजा जेल
वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजपुर स्थित रिंग रोड पर पुलिस द्वारा वाहन संचालको से की जा रही अवैध वसूली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर भ्रष्टाचारी पुलिस का वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने से क्षुव्ध पुलिस ने दो ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ केनाम पर थाने लाई और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया |
ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस के साथ मिलीभगत करके दवंग किस्म के लोग भारी व हल्के वाहनो पर दिन में रिफलेक्टर लगाने के नाम पर अवैध धन उगाही कर रहे थे। इस दौरान दर्जनो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये और स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली का पुरजोर विरोध किया।
आरोप है कि आयेदिन स्थानीय पुलिस रिंग रोड फेस दो पर जबरदस्ती हनक बनाकर भारी व हल्के वाहनो से अवैध वसूली करती है। अवैध वसूली की वीडियो वायरल करने पर स्थानीय पुलिस हिरासत में लेकर प्रताड़ित करती है।
ग्रामीण पन्नालाल ने बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश में भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने से क्षुव्ध स्थानीय पुलिस ने उनके दोनो पुत्रो को निवास से हिरासत में लेकर प्रताड़ित कर रहे है।
What's Your Reaction?