35वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट,में विजय का हरफनमौला प्रदर्शन , ह्रदय प्रकाश  की शानदार जीत 

वाराणसी, 2 जनवरी। 'प्लेयर ऑफ द मैच' विजय के हरफनमौला प्रदर्शन (36 रन एवं 14/4) और संदीप गुप्ता के नाबाद 28 रनों की उपयोगी पारी हृदय प्रकाश एकादश के लिए निर्णायक साबित हुई, जिसने सोमवार को यहां डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में विद्याभास्कर एकादश को 35 रनों से परास्त कर 35वीं आनंद चंदोला खेल महोत्सव के अंतर्गत 35वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे तीन अंक अर्जित किए।

35वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट,में विजय का हरफनमौला प्रदर्शन , ह्रदय प्रकाश  की शानदार जीत 

हृदय प्रकाश की जीत में विजय का हरफनमौला प्रदर्शन
 
विद्याभास्कर एकादश को 35 रनों से मिली शिकस्त


वाराणसी, 2 जनवरी। 'प्लेयर ऑफ द मैच' विजय के हरफनमौला प्रदर्शन (36 रन एवं 14/4) और संदीप गुप्ता के नाबाद 28 रनों की उपयोगी पारी हृदय प्रकाश एकादश के लिए निर्णायक साबित हुई, जिसने सोमवार को यहां डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में विद्याभास्कर एकादश को 35 रनों से परास्त कर 35वीं आनंद चंदोला खेल महोत्सव के अंतर्गत 35वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे तीन अंक अर्जित किए।


काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता के ग्रुप ए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हृदय प्रकाश एकादश ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 143 रनों का स्कोर खड़ा किया। विजय (36 रन, 46 गेंद, तीन चौके) व संदीप (नाबाद 28 रन, 36 गेंद, एक चौका) के अलावा सौरभ बनर्जी ने 15 (11 गेंद, तीन चौके) और दिलशाद ने 14 (आठ गेंद, दो चौके) रनों का अंशदान किया। आशुतोष को दो विकेट मिले जबकि अभिषेक व कप्तान सुभाष राय ने एक-एक सफलता पाई।


जवाब में विपक्ष की सधी और सटीक गेंदबाजी के आगे विद्याभास्कर एकादश की टीम 17.4 ओवरों में 108 रनों तक पहुंच सकी। अभिषेक ने 20, ओपी सिंह ने 18 व अभिषेक जूनियर ने 12 रनों का योगदान दिया। विजय ने 14 रन खर्च कर चार विकेट झटके। सौरभ ने दो, दिलशाद, शंकर और संदीप ने एक-एक विकेट चटकाया।


प्रतियोगिता के चार मैचों में पहली बार देखने को मिला, जब दोनों टीमों ने 100 रनों का आंकड़ा पार किया। हालांकि गेंदबाजों में अतिरिक्त रन देने की होड़ दिखी। विद्याभास्कर एकादश ने जहां 33 अतिरिक्त रन दिए वहीं हृदय प्रकाश के गेंदबाजों ने 33 अतिरिक्त रन खर्च किए।


मैच की शुरुआत से पहले क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आर.पी. सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अजय राय व आरपी गुप्त ने इस मैच में अम्पायरिंग की और अनिल ने स्कोरर का दायित्व निभाया। मंगलवार को गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश और गर्दे एकादश के बीच ग्रुप बी का मुकाबला पूर्वाह्न 10 बजे से खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow