श्री राम मंदिर के तर्ज पर होगा विश्वनाथ मंदिर का जनजागृति, मंदिर के मॉडल होगा 30 जुलाई को उद्घाटन

श्री राम मंदिर के तर्ज पर होगा विश्वनाथ मंदिर का जनजागृति, मंदिर के मॉडल होगा 30 जुलाई को उद्घाटन

*वाराणसी।* ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी केस में ASI सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वही हिंदू पक्ष अदालत से बाहर भी ज्ञानवापी को लेकर माहौल बनाने में जुट गई है। वाराणसी में तैयार विश्वनाथ मंदिर के कथित पुराने स्वरूप के मॉडल का उद्घाटन हिंदू पक्ष करने जा रहा है। 30 जुलाई को हिंदू पक्ष के द्वारा विश्व हिंदू परिषद के नेताओं की मौजूदगी में विश्वनाथ मंदिर के मॉडल का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह का आयोजन सांस्कृतिक संकुल सभागार में रखा गया है और इसकी तैयारियां भी तेज हो गई है। 

हिंदू पक्ष के द्वारा तैयार किए गए विश्वनाथ मंदिर के मॉडल के उद्घाटन को लेकर ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्षकार सोहन लाल आर्या ने बताया कि 30 जुलाई को विश्वनाथ मंदिर के मॉडल के उद्घाटन समारोह में विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार और राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल शामिल होंगे। उद्घाटन के पश्चात जन जागृति का कार्य किया जाएगा। सबसे पहले पूरे उत्तर प्रदेश में विश्वनाथ मंदिर को लेकर जनजागृति किया जाएगा। 

सोहना लाल आर्या ने बताया कि जिस प्रकार अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण से पहले जनजागृति हुआ था। उसी प्रकार विश्वनाथ मंदिर के स्वरूप को लेकर जनजागृति किया जाएगा। देश में बीजेपी शासित राज्यों में में विश्वनाथ मंदिर के मॉडल और ज्ञानवापी के तस्वीरों के साथ जन जागृति किया जाएगा और लोगो को सच्चाई बताया जाएगा कि कैसे औरंगजेब ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ के मंदिर को तोड़ने का कार्य किया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow