वाराणसी के दो नगर निकायों में सकुशल संपन्न हुआ मतदान
शहरी क्षेत्र में नए शामिल हुए गॉव के लोगों में निकाय चुनाव को लेकर दिखा उत्साह*
*- वाराणसी नगर निगम में 40.42 फीसदी मतदान*
*- गंगापुर नगर पंचायत में 78.54 प्रतिशत पड़े वोट*
*- वाराणसी में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान, छिटपुट स्थानों पर हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा*
*वाराणसी, 4 मई।* प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो नगर निकायों नगर निगम वाराणसी और नगर पंचायत गंगापुर में चुनाव में 40.42प्रतिशत हुआ मतदान। इसके बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है, जिन्हें कड़े पहरे में पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित सील कर दिया गया है। इस बार वाराणसी के मतदाताओं ने शहर में विकास और कानून व्यवस्था के नाम पर वोट डालने की बात कही है। शहरी क्षेत्र में नए शामिल हुए गॉव के लोगों में निकाय चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिला। शहरी वोटरों के मुक़ाबले ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों का उत्साह ज़्यादा देखने को मिला। गंगापुर नगर पंचातय में 78.54 प्रतिशत वोट पड़े।
नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे शुरू हुआ। मतदान के पहले ही कई क्षेत्रों में बारिश से कुछ समय के लिए मतदान की गति प्रभावित हुई, लेकिन मौसम साफ होने के बाद ही मतदाता परिवार के साथ पूरे उत्साह के साथ बूथों पर मतदान के लिए पहुंचने लगे। हांलाकि शहरी मतदाताओं की अपेक्षा ग्रामीण मतदाताओं ने ज्यादा उत्साह दिखाया।
वाराणसी नगर निगम चुनाव में प्रतिशत 40.42मतदान हुआ। जबकि गंगापुर नगर पंचायत में 78 .54प्रतिशत वोटिंग हुआ। नगर निगम के चुनाव में 1607905 मतदाता थे। जबकि वोट पड़े 649915।वही गंगापुर नगर पंचायत में कुल मतदाता 6728 थे और वोट पड़े 5284। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न हुआ। निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण मतदान के लिए अधिकारी मतदान केंद्रों का चक्रमण करते रहे। प्रसाशन ने लगभग 500 वृद्ध एवं दिव्यांगजनो को को मतदान केंद तक पहुचाने में सहयोग किया।
वाराणसी नगर निगम में वर्ष 2017 के चुनाव के बाद 87 गांवों का विलय किया गया और इसके बाद रामनगर नगर पालिका व सूजाबाद नगर पंचायत को भी नगर निगम में शामिल किया गया है। नगर निगम में 100 वार्डो में चुनाव हुआ है। वाराणसी नगर निगम में मेयर पद के 11 और पार्षद पद के 637 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो गया। जबकि गंगापुर नगर पंचायत में अध्यक्ष के 4 और 10 वार्डो में सभासद के 30 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है। काशी का कौन बनेगा मेयर बीजेपी के अशोके तिवारी ,कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव या सपा के ओमप्रकाश सिंह ये 13 मई को वोटों की गिनती के बाद पता चलेगा।
What's Your Reaction?