व्यास नंदन शास्त्री को मिलेगा करपात्र रत्न, ऋषि द्विवेदी होंगे करपात्र गौरव

करपात्र प्राकट्योत्सव के अवसर पर मिलने वाले प्रतिष्ठित करपात्र रत्न पुरस्कार की घोषणा बुधवार को हुई। अखिल भारतीय धर्मसंघ के महामंत्री पण्डित जगजीतन पाण्डेय ने बताया कि चयन समिति की बैठक के बाद इस वर्ष के करपात्र रत्न पुरस्कार के लिए स्वामी करपात्री जी महाराज के कृपापात्र शिष्य वृंदावन के पण्डित व्यास नंदन शास्त्री का नाम तय किया है।

व्यास नंदन शास्त्री को मिलेगा करपात्र रत्न, ऋषि द्विवेदी होंगे करपात्र गौरव

वाराणसी । करपात्र प्राकट्योत्सव के अवसर पर मिलने वाले प्रतिष्ठित करपात्र रत्न पुरस्कार की घोषणा बुधवार को हुई। अखिल भारतीय धर्मसंघ के महामंत्री पण्डित जगजीतन पाण्डेय ने बताया कि चयन समिति की बैठक के बाद इस वर्ष के करपात्र रत्न पुरस्कार के लिए स्वामी करपात्री जी महाराज के कृपापात्र शिष्य वृंदावन के पण्डित व्यास नंदन शास्त्री का नाम तय किया है। 

पुरस्कार स्वरूप उन्हें 1 लाख रुपए, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। वहीं करपात्र गौरव सम्मान के लिए काशी के ख्यातिलब्ध ज्योतिषाचार्य पण्डित ऋषि द्विवेदी का नाम निश्चित किया गया है। उन्हें भी सम्मान स्वरूप नकद राशि, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। यह आयोजन करपात्र प्राकट्योत्सव के दिन 30 जुलाई, दिन शनिवार को दुर्गाकुण्ड स्थित धर्मसंघ में ससमारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमे बड़ी संख्या में शहर के विद्वतजन एवं गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। चयन समिति की बैठक में मुख्य रूप से धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज, पण्डित रामयत्न शुक्ल, प्रोफेसर गोपबंधु मिश्र, पंडित रामपूजन पाण्डेय, प्रोफेसर उपेंद्र पाण्डेय आदि शामिल रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow