CM से मिलने के लिए वीरांगनाओ ने मुह में घास लेकर किया दंडवत
वीरांगनाओ के द्वारा CM से नही मिल पाने की घटना का विवरण
जयपुर - राजधानी में इन दिनों बवाल सा मचा हुआ है जहाँ पुलवामा की वीरांगनाओ के द्वारा आन्दोलन किया जा रहा है ,अपने हक के लिए धरने पर बैठी वीरांगनाओं ने सीएम आवास की तरफ कूच किया। मुंह में घास लगाकर नतमस्तक होकर न्याय की गुहार भी लगाई। मगर पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। इस दौरान एक वीरांगना की तबियत भी खराब हो गई लेकिन उसने ने एम्बुलेंस से अस्पताल जाने से मना कर दिया। उधर किरोड़ी लाल मीणा ने चेतावनी दी कि मुख्यमंत्री निरंकुश ना बनें। अगर वीरांगनाओं के हक के लिए 11 साल भी धरने पर बैठना पड़ा तो बैठूंगा।राजभवन चौराहे पर जैसे ही वीरांगनाओं को पुलिस ने रोका तो उन्होंने मुंह में घास रखकर दंड़वत निवेदन किया कि उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने दिया जाए। मगर पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। बताया जा रहा है कि आदिवासी समाज में परंपरा है कि किसी भी फरियाद या विनती के लिए मुंह में हरी घास लेकर जाने वो पूरी होती है। लेकिन कैसे भी करके वीरांगनाये CM से नही मिल पाई .
What's Your Reaction?