काशी के अस्सी घाट पर घटा गंगा का जलस्तर, लोगों को हो रही समस्या
काशी में अब मां गंगा का जलस्तर तेजी से घट रहा है और काशी के घाटों का नजारा भी बदलता दिखाई दे रहा है पहले मां गंगा के जलस्तर से लोग परेशान थे तो अब वही घाटों पर लगे सिल्ट से लोगों को परेशानी हो रही है घाट पर आने वाले लोग मां गंगा को स्पर्श भी नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि घाटों पर 5 से 6 फिट लगने वाले सिर्फ उनके लिए चुनौती बनी हुई है। लोगों का आरोप है कि नगर निगम और अन्य संबंधित संस्थाएं इसको हटाने के लिए कोई कवायत नहीं कर रही है । प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए वहां के पंडे पुजारियों ने कहा कि पितृपक्ष आने वाला है और दूर दराज से लोग घाटों पर आते हैं पूजा-पाठ करने लेकिन प्रशासन की व्यवस्था लचर दिखाई दे रही है।
राहुल पांडेय ने बताया कि सिल्ट की वजह से राहगीरों, और आमजन को बहुत परेशानी हो रही है। प्रशासन को चाहिए की पंप लगाकर घाट और सीढ़ियों की सफाई करवाएं। रोज के श्रद्धालु घाटों पर सिल्ट की वजह से दूर से ही गंगा को प्रणाम कर चले जा रहे हैं।
वहीं पुरोहित का कहना है कि अस्सी घाट पर काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। 10 दिन बाद पितृपक्ष शुरू हो जायेगा। इस दौरान लोगों की संख्या घाटों पर बढ़ेगी। प्रशासन को चाहिए कि पंप लगाकर जल्द से जल्द सिल्ट की सफाई करवा दे अभी वो गीली है इसलिए आसानी से साफ़ हो जाएगी।
नमामि गंगे ने अस्सी घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान
नमामि गंगे टीम ने अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया । गंगा की बाढ़ में जमी मिट्टी से पॉलीथिन और करीब 200 किलो कपड़ों को निकाला गया । बाढ़ की वजह से गंगा किनारे पड़े अन्य प्रदूषित कर रहे कूड़े-कचरे को कार्यदाई संस्था विशाल प्रोटेक्शन फोर्स की कूड़ा गाड़ी तक पहुंचाया। अस्सी घाट पर 'सबका साथ हो गंगा साफ हो' की गूंज रही । गंगा किनारे गंदगी न करने की अपील की गई ।
काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा में बाढ़ के कारण जमी मिट्टी में कपड़े ,पॉलिथीन व अन्य प्रदूषित करने वाली सामग्रियां भी हैं । प्रदूषित सामग्रियां गंगा में न जाएं यह हम सभी की जिम्मेदारी है । सनातनी संस्कृति की धरोहर मां गंगा का संरक्षण करना हम सभी का परम दायित्व है । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सह संयोजिका बीना गुप्ता, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, एसके वर्मा, अनूप जोशी, शांतम सक्सेना आदि उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?