अन्तिम श्वास तक लड़ेंगे हड़ताल पुरानी पेंशन के लिए हड़ताल के लिए बाध्य कर रही है सरकार,

वाराणसी 11 जनवरी 2024। अन्तिम श्वास तक सरकार से लड़कर हर हाल में पुरानी पेंशन लेकर ही दम लेगा कर्मचारी वरना आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार को नुकसान उठाना पड़ सकता है।उक्त बातें पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मंच द्वारा चलायें जा रहे क्रमिक भूख उपवास के चौथे और अंतिम दिन बनारस रेल कारखाना में  भारी संख्या में जुटे केंद्र व राज्य कर्मचारियों ने भूख उपवास रखकर दे रहे धरना में मंच के संयोजक शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा।

अन्तिम श्वास तक लड़ेंगे हड़ताल पुरानी पेंशन के लिए हड़ताल के लिए बाध्य कर रही है सरकार,


क्रमिक भूख उपवास के चौथे और अंतिम दिन बनारस रेल कारखाना में जुटे केंद्र व राज्य कर्मचारियों ने दिया धरना ।


-
वाराणसी 11 जनवरी 2024। अन्तिम श्वास तक सरकार से लड़कर हर हाल में पुरानी पेंशन लेकर ही दम लेगा कर्मचारी वरना आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार को नुकसान उठाना पड़ सकता है।उक्त बातें पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मंच द्वारा चलायें जा रहे क्रमिक भूख उपवास के चौथे और अंतिम दिन बनारस रेल कारखाना में  भारी संख्या में जुटे केंद्र व राज्य कर्मचारियों ने भूख उपवास रखकर दे रहे धरना में मंच के संयोजक शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा। क्रमिक भूख उपवास में केंद्र एवं राज्य कर्मचारियों के अलावा शिक्षक व पेंशनर्स की  सहभागिता रही जिसकी अध्यक्षता कामरेड प्रदीप शर्मा जोनल सेक्रेटरी और अरविन्द श्रीवास्तव महासचिव बनारस रेल कारखाना ने भूख उपवास व धरना का संचालन किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow