17 बंदूक व 700 कारतूस के साथ हथियार तस्कर दरोगा पुत्र गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ को मिली भारी सफलता

मेरठ। मेरठ में तैनात यूपी पुलिस के उपनिरीक्षक राकेश सिंह का पुत्र रोहन दरोगा भर्ती परीक्षा अनुत्तीर्ण होने के बाद अवैध हथियारो का सप्लायर बन गया। यूपी एसटीएफ ने उसके निशानदेही पर 17 बंदूकें और 700 जिन्दा कारतूस बरामद कर गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
रोहन ने पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करने के बाद दरोगा भर्ती परीक्षा में भी भाग्य अजमाया परन्तु सफलता न मिलने पर वह ठेकेदारी करने लगा। इसी दौरान उसकी मुलाकात हथियार तस्कर अनिल बालियान से हुई। ज्यादा पैसा कमाने के लालच में वह हथियारों की तस्करी का काम करने लगा। रोहन ग्राहकों को खोजता था, उनका नेटवर्क तैयार करता था और सौदा तय होने के बाद वह हथियार सप्लाई कर देता था।
यूपी एसटीएफ की टीम रोहन से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त कर रही है कि अब तक उसके गैंग के लोग किन किन बदमाशों को हथियारों की सप्लाई किया है।
What's Your Reaction?






