जब लड्डू गोपाल हुए घायल तो भक्त पहुंच गया अस्पताल कहा , साहब मेरे गिरधर गोपाल को बचा लो मेरे लाल के चोट लग गई है।

शाहजहांपुर । खुटार थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पर एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला है। यहां पर एक युवक हाथों में लड्डू गोपाल लिए फूट-फूट कर रो रहा था।

जब लड्डू गोपाल हुए घायल  तो भक्त पहुंच गया अस्पताल कहा , साहब मेरे गिरधर गोपाल को बचा लो मेरे लाल के चोट लग गई है।

लड्डू गोपाल की भक्ति में लीन भक्त लड्डू गोपाल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पहुंचा

108 एम्बुलेंस से लड्डू गोपाल को लेकर उपचार कराने पहुंचा युवक

डॉक्टर साहब, मेरे गिरधर गोपाल का कर दो इलाज,

भगवान से अटूट प्रेम, रो रोकर अपने आंसुओं से धो रहा भगवान श्रीकृष्ण के चरण

खुटार सीएचसी पर भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति का इलाज कराने पहुंचा भक्त

बोला, स्नान करने के दौरान हाथ से गिर गए मेरे गिरधर गोपाल, काफी गहरी लगी है चोट, डॉक्टर साहब कर दो इलाज, भारी संख्या में जुटी भीड़

शाहजहांपुर । खुटार थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पर एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला है। यहां पर एक युवक हाथों में लड्डू गोपाल लिए फूट-फूट कर रो रहा था। और डॉक्टर से लड्डू गोपाल का उपचार करने की जिद कर रहा था। लड्डू गोपाल की भक्ति में लीन युवक का कहना था कि उनके लड्डू गोपाल आज कपड़े पहनते समय वह हाथ से छूट कर गिर गए। जिससे उन्हें काफी चोट आई है। डॉक्टर युवक की बात सुनकर उसे काफी देर तक समझाते रहे, लेकिन जब वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुआ, तो डॉक्टर ने लड्डू गोपाल का उपचार किया गया और इसके बाद उसे समझा कर शांत किया गया। और लड्डू गोपाल का इलाज़ हुआ ।

यह खबर जब लोगों को लगी, तो सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए और लड्डू गोपाल के दर्शन करने को आतुर दिखे। मंगलवार की शाम 108 एम्बुलेंस पर तैनात पायलट रामेंद्र कुमार दुबे एवं ईएमटी कीरत यादव को किसी के बीमार होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही तत्काल एंबुलेंस कर्मी खुटार क्षेत्र के गांव सुजानपुर पहुंचे। वहां गांव सुजानपुर में रहने वाले रिंकू पुत्र रतीराम भगवान लड्डू गोपाल को चोट लग जाने की बात कहकर अस्पताल ले जाने के लिए कहने लगा। यह देख एंबुलेंस कर्मियों ने युवक को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना। जिस पर 108 एंबुलेंस कर्मियों को उपचार के लिए भगवान लड्डू गोपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पर लाना पड़ा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पर तैनात डॉक्टर अंकित वर्मा एवं वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी हैरान रह गए। भगवान को चोट लगी है, यह बात कह कर भक्त रिंकू लगातार रो रहा था। डॉक्टर अंकित वर्मा एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने भगवान की मूर्ति का चेकअप किया और ठीक होने की बात कह कर रिंकू को समझने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना। जिस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने रिंकू के परिवार वालों को सूचना दी, तो पता चला उसके परिवार के सभी सदस्य पटियाली भोलेबाबा का सत्संग सुनने गए थे। जहां सभी लोग वापस आ रहे हैं। भगवान और भक्त के बीच एक अटूट प्रेम का अद्भुत दृश्य देखकर अस्पताल में तमाम लोग एकत्रित हो गए। सब लोग अलग-अलग तरीके से रिंकू को समझने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वह लगातार रोये ही जा रहा था। करीब दो घंटे बाद युवक की मां अस्पताल पहुंची जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी मां के साथ समझा बुझाकर उसे घर भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow