ताजिए ले जाने के दौरान सड़क के किनारे जामुन के पेड़ काटने को लेकर करधना गांव में दो पक्षों के विबाद में मारपीट, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

ताजिए ले जाने के दौरान सड़क के किनारे जामुन के पेड़ काटने को लेकर करधना गांव में दो पक्षों के विबाद में मारपीट, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद स्थानीय थाना क्षेत्र के करधना गांव में मोहर्रम त्योवहार पर ताजिया ले जाने के दौरान सड़क के किनारे जामुन की पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जमकर ईट पत्थर चले जहाँ एक पक्ष से आदर्श जायसवाल,राजन जायसवाल, राहुल जायसवाल,खदेरू जायसवाल, बबलू जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल समेत कुल 9 लोग घायल हो गए घटना की सूचना पाकर मिर्जामुराद की पुलिस मौके पर पहुँच घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी|


इस दौरान आईजी रेंज के, सत्य नारायण व पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण,एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह एडिशनल एसपी नीरज पांडे,उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश चन्द द्विवेदी,छेत्रधिकारी बड़ागांव समेत कई थानों की पुलिस व पीएसी मौके पर पहुँच लोगो को खदेड़ दिया|


घटना के दौरान घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया वही छेत्रिय ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से ताजिया कभी नहीं गया था बताते हैं कि ताजिया नई बस्ती जंसा गांव से भटपुरवा करधना चौक पर जा रहा था|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow