क्या राकेश न्यायिक की मेहनत रंग लाएगी ,माफिया डॉन बृजेश सिंह सहित सिकरौरा नरसंहार कांड के सभी आरोपियों पर उच्च न्यायालय में फैसला सुरक्षित ,हो सकती है बड़ी सजा

वाराणसी /प्रयागराज;- जैसा की आप सब अवगत है कि मार्च 1986 में तत्कालीन वाराणसी के बलुआ थाना क्षेत्र सिकरौरा गांव में एक ही परिवार के सात लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी और मौके से माफिया डॉन और एमएलसी बृजेश सिंह गिरफ्तार हुए थे गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छूटने के बाद माफिया डॉन बृजेश सिंह फरारी काट रहे थे और लंबे फरारी के बाद उड़ीसा के भुवनेश्वर से दिल्ली पुलिस की टीम ने बृजेश सिंह को गिरफ्तार किया गिरफ्तारी के बाद भी सिकरौरा नरसंहार कांड में बृजेश सिंह का रिमांड नहीं बन पाया था और ट्रायल पेंडिंग चल रहा था मुकदमे की वादिनी हीरावती देवी ने वाराणसी के प्रसिद्ध समाजसेवी लेखक साहित्यकार चिंतक राकेश न्यायिक से संपर्क साधा

क्या राकेश न्यायिक  की मेहनत रंग लाएगी ,माफिया डॉन बृजेश सिंह सहित सिकरौरा नरसंहार कांड के सभी आरोपियों  पर उच्च न्यायालय में फैसला सुरक्षित ,हो सकती है बड़ी सजा

 क्या राकेश न्यायिक  की मेहनत रंग लाएगी,  माफिया डॉन बृजेश सिंह सहित सिकरौरा नरसंहार कांड पर उच्च न्यायालय में फैसला सुरक्षित, हो सकती है बड़ी सजा
जैसा की आप सब अवगत है कि मार्च 1986 में तत्कालीन वाराणसी के बलुआ थाना क्षेत्र सिकरौरा गांव में एक ही परिवार के सात लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी और मौके से माफिया डॉन और एमएलसी बृजेश सिंह गिरफ्तार हुए थे गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छूटने के बाद माफिया डॉन बृजेश सिंह फरारी काट रहे थे और लंबे फरारी के बाद उड़ीसा के भुवनेश्वर से दिल्ली पुलिस की टीम ने बृजेश सिंह को गिरफ्तार किया गिरफ्तारी के बाद भी  सिकरौरा   नरसंहार कांड में बृजेश सिंह का  रिमांड नहीं बन पाया था

और ट्रायल पेंडिंग चल रहा था मुकदमे की वादिनी हीरावती देवी ने वाराणसी के प्रसिद्ध समाजसेवी लेखक साहित्यकार चिंतक राकेश न्यायिक से संपर्क साधा उसके बाद प्रसिद्ध समाजसेवी लेखक साहित्यकार चिंतक राकेश न्यायिक ने अपने  भगीरत  प्रयास से सिकरौरा नरसंहार कांड की गायक पत्रावली को पुनर्गठन करवा कर मुकदमे का विचारण को अंतिम अंजाम तक दिया गया

लेकिन तमाम गवाही और साक्षी के बाद भी तत्कालीन अपर जिला अध्यक्ष राजीव कमल पांडे ने माफिया डॉन बृजेश सिंह को संदेह का लाभ देते हुए बड़ी कर दिया था जिस पर प्रसिद्ध समाजसेवी लेखक साहित्यकार चिंतक राकेश नायक ने माफिया डॉन बृजेश सिंह की तमाम धमकियों के बावजूद मुकदमे की  पैरोकारी   जारी रक्खी  और उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अपर जिला जज द्वारा बृजेश सिंह को छोड़े जाने को लेकर दिए गए फैसले को चुनौती दी,

इस दौरान राकेश न्यायिक को तमाम तरह की धमकियां और हत्या का षड्यंत्र भी रचा गया लेकिन राकेश न्यायिक ने अपने को घर में ही कैद कर सुरक्षित किया और अब जाकर ऐसा लगता है कि राकेश न्यायिक का प्रयास सफल होता दिख रहा है क्योंकि जिस प्रकार से उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर ने इस मुकदमे में रुचि लेकर प्रतिदिन सुनवाई करते हुए सुनवाई पूरी की और अब अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी लेखक साहित्यकार चिंतक राकेश न्यायिक ने आशा व्यक्त की है कि उच्च न्यायालय से हीरावती देवी और उनके परिजनों को न्याय मिलेगा तथा घटना में शामिल माफिया डॉन बृजेश सिंह सहित सभी आरोपियों को उच्च न्यायालय द्वारा अधिकतम सजा दी जाएगी और यह घटना जघन्यतम से जघन्यतम की श्रेणी में आता है कक्योकि यह घटना क्रुरतसँ से क्रूरतम ढंग से करीत किया गया है  इसलिए माफिया डॉन बृजेश सिंह सहित अन्य आरोपियों को भी फांसी की सजा दी जा सकती है इसीतरह के एक मामले में  मुंबई की अदालत ने आरोपियों को सजा मौ की सुनाई है  मुकदमे से बचने के लिए  हर तरह के हठ कंडे अपनाये थे लेकिन बृजेश सिंह का कोइ भी दांव चल नहीं पाया  और मुकदमा अपने अंतिम अंजाम तक पहुंच पाया है |  फयसला सुरक्षित  होने पर बृजेश सिंह के खेमे में बेचैनी बढ़ गयी है |  तो दूसरी तरफ राकेशनयायिक और हीरावती देवी को न्याय की उम्मीद जगी है 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow