ट्रिपल इंजन की सरकार से प्रदेश का होगा और तीव्र गति से विकास:- सुनील ओझा
वाराणसी 04 दिसंबर:- निकाय चुनाव को लेकर भाजपा काशी क्षेत्र की एक बड़ी बैठक आज रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक में काशी क्षेत्र के पदाधिकारी,क्षेत्र के निकाय संयोजक,सह संयोजक, क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी 16 जिलों के जिलाध्यक्ष,जिला प्रभारी,जिला निकाय प्रभारी,नगर निगम के दो संयोजक,19 नगर पालिका संयोजक एवं 73 नगर पंचायत संयोजक व प्रभारियों ने भाग लिया।
******
ट्रिपल इंजन की सरकार से प्रदेश का होगा और तीव्र गति से विकास:- सुनील ओझा
***********
निकाय चुनाव में भाजपा का लहराएगा परचम:- महेश चंद श्रीवास्तव
***********
निकाय चुनाव की दृष्टि से भाजपा बनाएगी मोहल्ला एवं गली प्रमुख
***********
नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा काशी क्षेत्र की बड़ी बैठक सम्पन्न
***********
वाराणसी 04 दिसंबर:- निकाय चुनाव को लेकर भाजपा काशी क्षेत्र की एक बड़ी बैठक आज रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई
बैठक में काशी क्षेत्र के पदाधिकारी,क्षेत्र के निकाय संयोजक,सह संयोजक, क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी 16 जिलों के जिलाध्यक्ष,जिला प्रभारी,जिला निकाय प्रभारी,नगर निगम के दो संयोजक,19 नगर पालिका संयोजक एवं 73 नगर पंचायत संयोजक व प्रभारियों ने भाग लिया।
निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित इस अति महत्व पूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही नगर निकाय चुनाव होने वाले है जिसमें नगर निगम, नगर पालिका नगर पंचायत के चुनाव शामिल है। जिसमें भाजपा काशी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले दो नगर निगम, 19 नगर पालिका एवं 73 नगर पंचायत शामिल है। कहा कि 2014, 2019 का लोकसभा चुनाव व 2017, 2022 का विधान सभा चुनाव लगातार भारतीय जनता जीतते आ रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की ओर बढ रहा है। कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश तीव्र गति से विकास कर रहा है। और ये गति और तेज हो इसके लिए नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत जरुरी है इस प्रकार ट्रिपल इंजन की सरकार जनता की आशाओ और आकांक्षाओ को पुरा करने में सक्षम होगी।
काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने निकाय चुनाव की तैयारियों की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रत्येक वार्ड में योजना बनाकर पांच बैठके करनी है। वार्ड स्तर पर की वोटर (key voter)
की सूची बनाने का कार्य करना है। महिला, युवा, अल्पसंख्यंक, अनुसूचित, जनजाति, पिछडा वर्ग के कार्यकर्ताओं को सूचीबद्ध करके टोली बनानी है। सभी जिलों में मोहल्ला एवं गली प्रमुख बनाकर घर घर पार्टी का झंडा लगाने का कार्य करना है। मोहल्ला और गली प्रमुखो का छोटा सम्मेल्लन करना है। वार्डो में जातिगत समीकरण के आधार पर सूची तैयार करनी है। प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुख बनाने है। वार्डो में तीन त्रिदिवसीय महासम्पर्क अभियान चलाना है।प्रत्येक वार्ड एवं निकाय में कार्यालय बनाना,मल्टीस्टोरी/काॅलोनी/सोसायटी का प्रमुख बनाना,निकाय एवं वार्ड संचालन समिति की हर तीसरे दिन तीस मिनट की बैठक करना,साफ्टवेयर के माध्यम से फर्जी वोटरो को चिन्हित करना,वार्ड के मठ मंदिरों की सूची तैयार करना,लाभार्थी विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोंगो को जागरूक करना,स्वयं सहायता समूह को सूचीबद्ध करना,पोलिंग एजेंट की सूची बनाना और प्रत्येक बूथ के लिए दो नाम तय करना जो उसी बूथ का मतदाता हो,ऐसे अनेक विषयों पर दिशानिर्देश देते हुए क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि प्रचार अभियान के दौरान मतदाताओं से संपर्क करना एवं मतदाता परिचय फार्म भरवाना और महासंपर्क अभियान में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का पत्रक लेकर घर घर संपर्क करना एवं मतदान के तीन दिन पहले मतदाता पर्ची लेकर मतदाताओं से पुनः संपर्क करना आवश्यक है।
बैठक का संचालन क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्र महामंत्री अशोक चौरसिया ने किया।
बैठक में प्रदेश मंत्री शंकर गिरी,मीना चौबे,अनामिका चौधरी,संतोष कुमार पटेल,विद्यासागर राय,हंसराज विश्वकर्मा, नागेंद्र रघुवंशी,कौशलेन्द्र सिंह,राकेश शर्मा,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,उदयप्रताप सिंह "पप्पू", श्रीप्रकाश शुक्ला, विपिन पाठक,संजय राय,राकेश त्रिवेदी, जगदीश त्रिपाठी,संजय सोनकर,अपराजिता सोनकर,निर्मला सिंह पटेल,सुधीर मिश्रा, प्रकाश यादव,शैलेन्द्र मिश्रा "सोनू", सहित सभी 16 जिलों के जिलाध्यक्ष,जिला प्रभारी,निकाय संयोजक,निकाय प्रभारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
भवदीय
What's Your Reaction?