नरेंद्र व राजेंद्र की अटूट शतकीय भागीदारी से गत चैंपियन पराडकर एकादश फाइनल में 35वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट
वाराणसी, 4 जनवरी। ’प्लेयर ऑफ द मैच’ नरेंद्र प्रताप सिंह के बहुमुखी प्रदर्शन (12/3 एवं नाबाद 57 रन, 48 गेंद, आठ चौके) एवं सलामी जोड़ीदार राजेंद्र यादव (नाबाद 54 रन, 46 गेंद, सात चौके) के साथ उनकी अटूट शतकीय भागीदारी की मदद से मौजूदा चैंपियन पराड़कर एकादश ने हृदय प्रकाश एकादश को 10 विकेट से शिकस्त दी और आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 35वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां गुरुवार को उसका सामना ईश्वरदेव मिश्र एकादश से होगा।
नरेंद्र व राजेंद्र की अटूट शतकीय भागीदारी से गत चैंपियन पराडकर एकादश फाइनल में
35वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट
अंतिम लीग मुकाबले में हृदय प्रकाश एकादश 10 विकेट से परास्त
फाइनल में गुरुवार को ईश्वरदेव मिश्र एकादश का सामना पराडकर एकादश से
वाराणसी, 4 जनवरी। ’प्लेयर ऑफ द मैच’ नरेंद्र प्रताप सिंह के बहुमुखी प्रदर्शन (12/3 एवं नाबाद 57 रन, 48 गेंद, आठ चौके) एवं सलामी जोड़ीदार राजेंद्र यादव (नाबाद 54 रन, 46 गेंद, सात चौके) के साथ उनकी अटूट शतकीय भागीदारी की मदद से मौजूदा चैंपियन पराड़कर एकादश ने हृदय प्रकाश एकादश को 10 विकेट से शिकस्त दी और आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 35वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां गुरुवार को उसका सामना ईश्वरदेव मिश्र एकादश से होगा।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत सिगरा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के ग्रुप ए मैच में बुधवार को पहले खेलते हुए हृदय प्रकाश एकादश ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 136 रनों का स्कोर खड़ा किया। चंदन रूपानी और विजय ने 26-26 रनों का योगदान किया जबकि कप्तान शंकर ने 25 और पवन ने 28 रन बनाए। नरेंद्र ने तीन विकेट लिए जबकि दीनबंधु, प्रशांत और अनिल ने एक-एक विकेट चटकाया।
जवाब में ओपनरद्वय नरेंद्र प्रताप सिंह व राजेंद्र यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवरों में 139 रनों की अटूट भागीदारी कर दी और अपनी पराड़कर एकादश की एकतरफा जीत सुनिश्चित कर दी। आरपी गुप्त और चंद्रप्रकाश ने लीग दौर के छठे व अंतिम मुकाबले में अम्पायरिंग की जबकि अनिल यादव स्कोरर रहे।
प्रारम्भ में संकल्प ट्यूटोरियल्स के प्रबंध निदेशक अशोक चौरसिया ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। गुरुवार को पिछले वर्ष की ही भांति पराड़कर एकादश व गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश के बीच फाइनल मुकाबला पूर्वाह्न 10 बजे से खेला जाएगा।
What's Your Reaction?