नवरात्रि के सप्तमी के दिन 151 कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया

वाराणसी के रामकटोरा स्थित  राणी सती मंदिर में सामाजिक संस्था दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती संतोष शुक्ला एवं संस्थान के पदाधिकारियों व संरक्षकओ द्वारा 151 कन्याओं को विधि विधान से पूजन कर खाना खिलाया गया एवं विदाई में उपहार भेंट किया गया

नवरात्रि के सप्तमी के दिन 151 कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया


वाराणसी के रामकटोरा स्थित  राणी सती मंदिर में सामाजिक संस्था दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती संतोष शुक्ला एवं संस्थान के पदाधिकारियों व संरक्षकओ द्वारा 151 कन्याओं को विधि विधान से पूजन कर खाना खिलाया गया

एवं विदाई में उपहार भेंट किया गया संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती संतोष शुक्ला ने बताया सनातन धर्म में नवरात्रि के समय सप्तमी के दिन आज हमारे संस्थान में 151 कन्याओं को भोजन करा कर विदाई में उपहार भेंट किया गया छोटी कन्या देवी का स्वरूप माना जाता है कन्या पूजन करने से आशीर्वाद मां का प्राप्त होता है

इसलिए हम लोग हर वर्ष कन्या पूजन कर उपहार स्वरूप भेंट  करते हैं मुख्य रूप से संरक्षक अजय सिंह बाबी संरक्षक विजय कपूर दीपू शुक्ला पलक  बर्मा  शोभा चौरसिया सुमित इत्यादिलोग उपस्थित थे | 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow