वाह रे बलिया प्रशासन मोदी योगी के सपने को चकना चूर करने में जुटा बलिया प्रशासन आज भी लकड़ी चूल्हे पर मिड दे मिल

liveupweb खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ केन्द्र सरकार ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से किया गया था।जहां बलिया में उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को लाभान्वित किया गया हैं।

     
 
 वाह  रे  बलिया प्रशासन मोदी  योगी के सपने को चकना चूर करने में जुटा  बलिया प्रशासन आज भी लकड़ी  चूल्हे पर  मिड दे मिल 
 से विद्यालय में रसोइयां लकड़ी और घास फूस की पत्त्तियों से बना रही है खाना


liveupweb  खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ केन्द्र सरकार ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से किया गया था।जहां बलिया में उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को लाभान्वित किया गया हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी विद्यालयों में आज भी  उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिल रहा हैं। जिसका नज़ारा बलिया जनपद के बेरुआरबारी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शिवराम पट्टी विद्यालय का मामला हैं जहाँ विद्यालयों में रसोइयां आज भी लकड़ी और घास फूस की पत्त्तियों से खाना बनाने को मजबूर हो गई हैं। ये रसोइयां वर्षो से इसी घास फूस और लकड़ी के सहारे बच्चों के लिए धुंवो में खाना बनाती हैं। मोदी सरकार ने धुंवो से बचाने के लिए महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना को संचालित किया था कि महिलाओं को धुंवो से बचाया जा सकें।लेकिन योगी सरकार में बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसकी भनक तक नही लगी हैं। या अधिकारी भी जानबूझकर रसोइयों से खाना बनवाते हैं। तो क्या योगी सरकार ऐसे अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाही करेंगे अब तो देखने वाली बात होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow