वाह  रे वाराणसी पुलिस चोरोने लुटा   और अब पुलिस इस ठाणे उस थाने लगवा रही है  चक्कर     

वाराणसी ;- घटना 24 जुलाई की है। राजातालाब और मोहनसराय के बीच पीएसआर ट्रांस लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट की ट्रक का तिरपाल काटकर चोरों ने 17 पार्सल माल जिसका मूल्य लगभग डेढ़ लाख बताया जा रहा है चुरा लिया।

वाह  रे वाराणसी पुलिस चोरोने लुटा   और अब पुलिस इस ठाणे उस थाने लगवा रही है  चक्कर     

वाह  रे वाराणसी पुलिस चोरोने लुटा   और अब पुलिस इस ठाणे उस थाने लगवा रही है  चक्कर     दो थानों के बीच हफ्ते भर से चक्कर काट रहा पीड़ित, नहीं दर्ज हुआ केस।

तिरपाल काटकर डेढ़ लाख के माल पार कर दिए चोर , एक दूसरे के क्षेत्र में घटना का हवाला दे रहे थानेदार।

 वाराणसी ;- घटना 24 जुलाई की है। राजातालाब और मोहनसराय के बीच पीएसआर ट्रांस लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट की ट्रक का तिरपाल काटकर चोरों ने 17 पार्सल माल जिसका मूल्य लगभग डेढ़ लाख बताया जा रहा है चुरा लिया।

घटना की तहरीर ट्रांसपोर्ट के प्रबंधक सुनील पाठक ने उसी दिन रोहनिया पुलिस को दिया। सुनील पाठक के अनुसार रोहनिया पुलिस f.i.r. लिखने के लिए उसे 3 दिन तक टालती रही। इसके पश्चात 27 जुलाई को रोहनिया पुलिस ने घटना राजातालाब क्षेत्र में होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया।


रोहनिया थाने से जवाब मिलने के पश्चात पीड़ित राजातालाब थाने का चक्कर लगा रहा है। वहीं राजातालाब पुलिस ने घटना रोहनिया क्षेत्र का बताकर पीड़ित से तहरीर लेने से भी इनकार कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow