महादेव परिसर में धूमधाम से मना योग दिवस

varanasiवाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पूर्वांचल के गौरवमई शिक्षण संस्थान बरियासनपुर (चिरईगांव) स्थित महादेव पीजी कॉलेज के प्रांगण में सैकड़ों छात्र-छात्राओं संग 100 बटालियन के एनसीसी कैडेटों ने योग प्राणायाम में हिस्सा लिया। इस दौरान कालेज की ओर से सभी को उपहार स्वरूप टी शर्ट के साथ प्रमाण पत्र भी वितरित किया गए। इस अवसर पर महादेव योग केंद्र की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता छात्रा संग विभिन्न टीमों  ने कठिन योगासन का अद्भुत प्रदर्शन कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा ।

महादेव परिसर में धूमधाम से मना योग दिवस

उपहार व प्रमाण पत्र पाकर खुश हुए छात्र, बच्चों के करतब देख लोग रहे दंग

 varanasiवाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पूर्वांचल के गौरवमई शिक्षण संस्थान बरियासनपुर (चिरईगांव) स्थित महादेव पीजी कॉलेज के प्रांगण में सैकड़ों छात्र-छात्राओं संग 100 बटालियन के एनसीसी कैडेटों ने योग प्राणायाम में हिस्सा लिया। इस दौरान कालेज की ओर से सभी को उपहार स्वरूप टी शर्ट के साथ प्रमाण पत्र भी वितरित किया गए। इस अवसर पर महादेव योग केंद्र की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता छात्रा संग विभिन्न टीमों  ने कठिन योगासन का अद्भुत प्रदर्शन कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।

पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कर्नल आशीष त्रिपाठी ने कहा कि प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति में योग प्राणायाम का अद्भुत महत्व बताया गया है।

भारतीय ऋषि मुनियों ने इसे समूचे भूमण्डल को वरदान स्वरूप दिया है। प्रधानमंत्री की पहल के बाद भारतीय योग पर समूचा विश्व लट्टू हो गया है। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडी सचिव श्याम लाल यादव उर्फ फक्कड़ गाजीपुरी ने कहा कि योग हमारी थाती है इसे सहेज कर रखना और लोगों को लाभ दिलाना आज के युवा वर्ग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। कहा कि जिस घर में योग का आगमन होगा वहां से रोग स्वतः भाग जाएगा। उन्होंने कई कविताएं भी सुनाई। कालेज के प्रबंधक अजय सिंह ने स्वागत भाषण करते हुए योग के महत्व को विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि योग भगाये रोग के मंत्र को  सभी को आत्मसात करना होगा। रोज मात्र 45 मिनट योग प्राणायाम के लिए अवश्य निकालें तभी सबके निरोगी काया का संकल्प भी पूर्ण होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह ने कहा कि ऋषियों की थाती योगा के प्रति आजकल जागरूकता तेजी से बढ़ी है।

ऐसे कार्यक्रम आयोजन तक सीमित न रहकर जन-जन तक पहुंचना चाहिए। कॉलेज परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह एवम अंगवस्त्रम देकर किया गया। पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए  वरिष्ठ पत्रकार डॉ. लोकनाथ पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, प्यारे लाल यादव समेत कइयों को सम्मानित किया गया। इसी तरह उत्तर प्रदेश योगी एसोसिएशन के यूपी स्टेट रेफरी सूर्य देव यादव तथा महादेव योग केंद्र के संचालक विकास पटेल की टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। संचालन महादेव पीजी कालेज स्थित पत्रकारिता विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर लोकनाथ पांडेय ने किया। इस अवसर पर कर्नल ऋषि राज चरण,  

चिरईगांव ब्लाक के अधिशासी अधिकारी कैलाश मौर्य, खेल सचिव भीम शंकर, डॉक्टर मारुति नंदन मिश्रा,  अवनीश सिंह, डॉक्टर मोहन सिंह, डॉक्टर संजय मिश्रा, डॉक्टर गौतम सक्सेना, डॉक्टर निर्मल सिंह, डॉक्टर दिनकर, डॉक्टर राजेश, डॉक्टर स्वतंत्र कुमार, आशीष मिश्र, दिनेश जी, डॉक्टर पुनीत पाठक, आरडी यादव, विकास सिंह, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार,आशीष सिंह,सुरेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow