वाराणसी में योगी सरकार फ्री में दे रही है फाइव स्टार की सुविधा

वाराणसी 6 जनवरी। योगी सरकार की ओर से गरीबों के लिए बनाया गया रैन बसेरा किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है। बसेरे में गीजर, ब्लोअर और टीवी की व्यवस्था की गई है। कुछ रैन बसेरा को महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बनाया गया है।

वाराणसी में योगी सरकार फ्री में  दे रही है फाइव स्टार की सुविधा

वाराणसी में योगी सरकार फ्री में  दे रही है फाइव स्टार की सुविधा  
योगी सरकार के फाइव स्टार रैन बसेरों में गीजर, ब्लोअर और टीवी की व्यवस्था

- कई रैन बसेरों में फैमिली के रुकने की भी की गयी है व्यवस्था

- वाराणसी में 23 स्थानों पर बनाए गए हैं 889 बिस्तरों की व्यवस्था वाले रैन बसेरे

वाराणसी 6 जनवरी। योगी सरकार की ओर से गरीबों  के लिए बनाया गया रैन बसेरा किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है। बसेरे में गीजर, ब्लोअर और टीवी की व्यवस्था की गई है। कुछ रैन बसेरा को महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बनाया गया है। वहीं कई रैन बसेरों में फैमिली के रुकने की भी व्यवस्था की गई है। पूरा उत्तर भारत इस समय शीतलहर की चपेट में है। इसके मद्देनजर योगी सरकार ने वाराणसी में 23 रैन बसेरा को संचालित किया हैं। इस कड़ाके की ठण्ड में योगी का रैन बसेरा गरीबों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। 

अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार ने बताया कि शहर में संचालित 23 रैन बसेरे में 889 बिस्तर लगे हैं। इसमें 12 स्थाई और 11 अस्थाई रैन बसेरे बने हैं, जिसमें 2 पुरुष और 2 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि दो आश्रय स्थल में परिवार के रोकने के लिए अलग से केबिन बना है। इसके साथ ही रैन बसेरा में शौचालय, गरम पानी का मशीन व ठंड से बचाव के लिए ब्लोअर भी लगा है।

अपर नगर आयुक्त ने बताया कि शेल्टर होम में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। साथ ही सैनिटाइज़र, रजाई, गद्दा, कंबल सभी को मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही तीन शेल्टर होम में टेलीविज़न की भी व्यवस्था है। वहीं बाहर से आ रहे यात्रियों को रैन बसेरा की जानकरी देने के लिए नगर निगम प्रचार प्रसार भी कर रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow