उत्तर प्रदेश के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों को अत्याधुनिक इक्विपमेंट्स से लैस करेगी योगी सरकार
लखनऊ, 2 दिसंबर। उत्तर प्रदेश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही योगी सरकार प्रदेश को 'उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं से युक्त प्रदेश' बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है और ये प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। प्रदेश के अस्पतालों के मेकओवर, अपडेशन व मॉडर्न फैसिलिटीज से लैस करने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी की अध्यक्षता में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए सरकारी अस्पतालों के उच्चीकरण के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई थी जिसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस क्रम में, उत्तर प्रदेश के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों को अत्याधुनिक मेडिकल इक्विप्मेंट्स से लैस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों को अत्याधुनिक इक्विपमेंट्स से लैस करेगी योगी सरकार
-सीएम योगी के विजन अनुसार बिजनौर, कुशीनगर व कानपुर देहात समेत प्रदेश के 14 जिलों में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों का होगा कायाकल्प
-कुल 2.3 अरब रुपए के धनराशि आवंटन के जरिए मेडिकल इक्विप्मेंट्स की खरीद प्रक्रिया को किया जाएगा पूर्ण
-चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक की देखरेख में 26 मशीनों, साज-सज्जा उपकरण व संयंत्र की खरीद प्रक्रिया को किया जाएगा पूर्ण
लखनऊ, 2 दिसंबर। उत्तर प्रदेश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही योगी सरकार प्रदेश को 'उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं से युक्त प्रदेश' बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है और ये प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। प्रदेश के अस्पतालों के मेकओवर, अपडेशन व मॉडर्न फैसिलिटीज से लैस करने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी की अध्यक्षता में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए सरकारी अस्पतालों के उच्चीकरण के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई थी जिसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस क्रम में, उत्तर प्रदेश के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों को अत्याधुनिक मेडिकल इक्विप्मेंट्स से लैस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदेश के बिजनौर, कुशीनगर, सुल्तानपुर, गोण्डा, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, चंदौली, सोनभद्र, बुलंदशहर, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात व अमेठी समेत कुल 14 जिलों में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों के कायाकल्प की तैयारी कर ली गई है। इस क्रम में, 2.34 अरब रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है जिसके जरिए इन स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में कुल 26 मशीनों, साज-सज्जा उपकरण व संयंत्र की खरीद प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इस खरीद प्रक्रिया को पूर्ण करने का जिम्मा चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक को सौंपा गया जो यह सुनिश्चित करेंगे कि खरीद प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश शासन की रूलबुक के अनुसार पूर्ण किया जाए।
हर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के कायाकल्प में खर्च होंगे 16.55 करोड़ रुपए
सीएम योगी के विजन के अनुसार, उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए सरकारी अस्पतालों के उच्चीकरण की जो विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई थी, उसमें स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों को अत्याधुनिक मेडिकल इक्विप्मेंट्स से लैस करने पर जोर दिया गया था। इसी को क्रियान्वित करते हुए अब 14 जिलों में प्रत्येक स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के कायाकल्प के लिए 16.55 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी।
प्रदेश के कई सरकारी अस्पतालों में बिल्डिंग का मरम्मत कार्य जारी
प्रदेश के कई सरकारी महाविद्यालयों में साज-सज्जा तथा बिल्डिंग रिपेयर वर्क्स को भी पूर्ण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनमें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज भी शामिल है जिसके कन्वेंशन सेंटर में वुडन स्टेज फ्लोरिंग को दुरुस्त किए जाने व भवन में रंगाई-पुताई का काम हो रहा है। इसी प्रकार हॉल के रखरखाव समेत कई कार्यों को पूर्ण किए जाने की प्रक्रिया जारी है। इसी प्रकार, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मेडिकल गैस सप्लाई सिस्टम की आपूर्ति को दुरुस्त करने तथा संस्थान के मुख्य भवन की इमर्जेंसी पावर सप्लाई पैनल के सुदृढ़ीकरण को लेकर भी प्रक्रिया जारी है।
प्रदेश में आयुर्वेदिक दवाओं की पूर्ति प्रक्रिया भी जारी
उत्तर प्रदेश में आयुर्वेदिक व यूनानी अस्पतालों में भी तमाम दवाओं व औषधियों की पूर्ति प्रक्रिया जारी है। इस क्रम में, प्रदेश भर के सरकारी आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में शास्त्रोक्त व निर्मित औषधि समेत तमाम यूनानी दवाओं की खरीद प्रक्रिया को पूर्ण करने पर भी काम चल रही है। जिन आयुर्वेदिक दवाइयों की पूर्ति के लिए खरीद प्रक्रिया जारी है उनमें कई विशिष्ट प्रकार के औषधिय तेल, अर्क, वटी, रस, चूर्ण तथा भस्म शामिल हैं। इस औषधि खरीद प्रक्रिया से मुख्य रूप से झांसी, बस्ती, मीरजापुर व बरेली में बड़े स्तर पर आयुर्वेदिक औषधि वितरण का मार्ग सुनिश्चित होगा जिससे कई बीमारियों के इलाज का रास्ता साफ होगा।
What's Your Reaction?