5 यूट्यूबर्स ने पिछले 5 वर्षो मे 15000 से अधिक वीडियो पोस्ट किये और सभी वीडियो मोदी सरकार के खिलाफ थे

5 यूट्यूबर्स ने पिछले 5 वर्षो मे 15000 से अधिक वीडियो पोस्ट किये और सभी वीडियो मोदी सरकार के खिलाफ थे

5 यूट्यूबर्स ने पिछले 5 वर्षो मे 15000 से अधिक वीडियो पोस्ट किये और सभी वीडियो मोदी सरकार के खिलाफ थे

ये 5 चेहरे पहचानिए... और याद करिए कि ये लोग निरंतर यह ज्ञान बांटते हैं कि पत्रकार और पत्रकारिता का मतलब ही होता है सरकार के खिलाफ बोलना लिखना...
अब जरा इन तथ्यों पर ध्यान दीजिए

अजित अंजुम पिछले 5 वर्षों से यूटयूब पर है और 5 हजार 7 सौ से अधिक वीडियो अपलोड कर चुका है, सब के सब मोदी सरकार के खिलाफ।

रविश कुमार पिछले 1 वर्ष 8 महीने से यूटयूब पर है और 968 से अधिक वीडियो अपलोड कर चुका है, सब के सब मोदी सरकार के खिलाफ।

पुण्य प्रसून वाजपेई पिछले 5 वर्षों से यूटयूब पर है और 1हजार 7 सौ से अधिक वीडियो अपलोड कर चुका है, सब के सब मोदी सरकार के खिलाफ।

अभिसार शर्मा पिछले 6 वर्षों से यूटयूब पर सक्रिय है और 3 हजार 3 सौ से अधिक वीडियो अपलोड कर चुका है, सब के सब मोदी सरकार के खिलाफ।

साक्षी जोशी पिछले 4 वर्षों से यूटयूब पर सक्रिय है और 2 हजार 7 सौ से अधिक वीडियो अपलोड कर चुका है, सब के सब मोदी सरकार के खिलाफ।

इनके अलावा अन्य लगभग दर्जन भर और हैं जो इन्हीं की तरह कार्य कर रहे हैं। मोदी सरकार के खिलाफ ये अपने उसी गढ़े हुए सिद्धांत की आड़ लेते हैं कि, पत्रकार और पत्रकारिता का मतलब ही होता है सरकार के खिलाफ बोलना लिखना... लेकिन यही वह बिंदु है जो इनको और इनकी तथाकथित पत्रकारिता को सार्वजनिक रूप से पूरी तरह नग्न कर के पत्रकारिता के नाम पर इनके द्वारा की जा रही मोदी विरोध की दलाली को उजागर कर देता है।

जरा गौर करिए कि, बंगाल में ममता की सरकार है, केजरी की दिल्ली में सरकार थी, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल और झारखंड में कांग्रेस की सरकार है, केरल में कम्युनिस्ट सरकार है, तमिलनाडु में डीएमके की सरकार है। ये सभी सरकारें मोदी/भाजपा/RSS/हिंदुत्व विरोधी तथा घोर मुस्लिम परस्ती में डूबी सरकारें हैं लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि, पिछले लगभग 5 वर्षों के दौरान केवल इन 5 लोगों द्वारा अपने अपने यूट्यूब चैनल्स पर अपलोड किए गए लगभग 15000 वीडियोज में से एक भी वीडियो दिल्ली, बंगाल, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, झारखंड की सरकारों के खिलाफ अपलोड नहीं किया गया है। सारे के सारे 15000 वीडियो मोदी सरकार के खिलाफ ही अपलोड किए गए हैं। 

इतना ही नहीं बल्कि पिछले दस वर्षों में 4 करोड़ घर, 12 करोड़ रसोई गैस, 12 करोड़ शौचालय, 50 करोड़ जनधन खाते खुलवाने, 60000 किमी हाइवे बनवाने वाली, DBT के जरिए 30 लाख करोड़ गरीबों के खाते में पहुंचाने वाली मोदी सरकार का एक भी काम इन पंच मक्कार दलालों को अपने 15000 वीडियोज में जगह पाने लायक नहीं लग
सौजन्य व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow