नाटक की विविध विधाओं में पारंगत होंगे युवा
varanasi:- वाराणसी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और संस्कार भारती की ओर से 40 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में 35 युवा नाटक की विविध विधाओं में पारंगत होंगे। 15 जून से 25 जुलाई तक रोहनिया और डगमगपुर (मिर्जापुर) में आवासीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन होगा।
varanasi:- वाराणसी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और संस्कार भारती की ओर से 40 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में 35 युवा नाटक की विविध विधाओं में पारंगत होंगे। 15 जून से 25 जुलाई तक रोहनिया और डगमगपुर (मिर्जापुर) में आवासीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन होगा।
मलदहिया स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कार्यशाला संयोजक अर्पित शिधोरे और कैम्प डायरेक्टर व रंगकर्मी स्मृति मिश्रा ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी।
इन्होंने बताया कि नाट्य कार्यशाला में देश के मशहूर कलाकार और फिल्ममेकर युवाओं को प्रशिक्षण देंगे। यह कार्यशाला सूर्यकांत जालान और सुरभि शोध संस्थान के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
कहा कि वर्कशॉप के समापन के बाद 24 जुलाई को नागरी नाटक मंडली में प्रशिक्षित युवा अपने अभिनय के रंग बिखेरेंगे। इस मौके पर कैम्प मैनेजर दिनेश श्रीवास्तव, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव आदि रहे।
What's Your Reaction?