नो मास्क, नो एंट्री', वाराणसी से नोएडा-गाजियाबाद तक कोरोना को लेकर अलर्ट

नो मास्क, नो एंट्री', वाराणसी से नोएडा-गाजियाबाद तक कोरोना को लेकर अलर्ट

चीन समेत कई देशों में Covid-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. विदेशों में कोरोना अटैक के बीच अब उत्तर प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर अलर्ट हो गया है. गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर समेत दूसरे जिलों में कोरोना वायरस के नए खतरे को देखते हुए तमाम तैयारियों के साथ गाइडलाइंस को भी जारी किया जा रहा है. खासकर स्वास्थ्य विभाग की नजर उन जगहों पर है, जहां विदेशी पर्यटक ज्यादा आते हैं. इसको लेकर एयरपोर्ट पर भी कोविड टेस्ट और बाहर के आने वाले यात्रियों पर निगरानी का प्लान तैयार किया गया है.
वाराणसी में क्या है तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए मुकम्मल तैयारी में जुट गया है. वाराणसी के सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि काशी में कोरोना की किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां व अन्य जरूरी उपकरण आदि उपलब्ध है. इसके अलावा रेगुलर मॉकड्रिल के जरिए व्यवथाओं को भी परखा जा रहा है. जरूरत पड़ी तो एयरपोर्ट पर भी फिर से टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी.
नोएडा में ‘नो मास्क नो एंट्री’ फॉर्मूला लागू

वाराणसी के अलावा कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर जिला गौतमबुद्ध नगर में तैयारी शुरू कर दी गई है. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ पवन कुमार अरुण ने बताया कि गुरुवार से अस्पताल में ‘नो मास्क नो एंट्री’ का फॉर्मूला लागू किया गया है, जिसके तहत ओपीडी में भी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है. मास्क लगाने वालों को ही अस्पताल में परामर्श के साथ दवा मिल पाएगी.वहीं बात यदि गाजियाबाद की करें, तो वहां भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरु कर दी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर ने बताया कि जांच टीमों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही सभी ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर औरवेंटिलेटर की भी जांच कर ली गई है. सभी सुविधाएं दुरुस्त हैं. जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज समेत सभी सीएचसी और पीएचसी पर बेड भी आरक्षित रखे गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क अवश्य लगा कर रखें. उचित दूरी का पालन करें और कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow