प्रधानमंत्री को बताया तपस्वी,विपक्ष पर बोला हमला - केतकी सिंह विधायक।
खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के रेवती नगर पंचायत में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देती बांसडीह विधान सभा के भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री केतकी सिंह ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के सभी सनातन धर्मी इतना भाव विभोर महसूस कर रहे है हमारे हृदय में न जाने कितने प्रकार के भाव है ऐसा पहली बार हुआ है की शब्द ही नहीं मिल रहे है।
खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के रेवती नगर पंचायत में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देती बांसडीह विधान सभा के भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री केतकी सिंह ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के सभी सनातन धर्मी इतना भाव विभोर महसूस कर रहे है हमारे हृदय में न जाने कितने प्रकार के भाव है ऐसा पहली बार हुआ है की शब्द ही नहीं मिल रहे है।मैं अपने आपको धन्य मानती हूं और मैं अपने देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगी।अगर वह नही होते तो आज हम शायद यह दिन हम भारत वर्ष में देख नही पाते।है सभी भारत वासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे। कि हम लोगो को यह दिन देखने को मिला।वही विधायक केतकी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तपस्वी है भारत देश में जब जब परिवर्तन हुआ है अगर परिवर्तन किसी ने किया है तो वह तपस्वी ने किया है चाहे वह श्रीराम चंद्र जी हो,चाहे विवेकानंद जी हो,चाहे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो।एक तपस्वी ही देश की धरा में परिवर्तन कर सकता है और मैं तो कृतज्ञ हूं अपने आपको धनी मानती हूं मेरा अभिमान रोम रोम से भर उठता है यह सोचकर कि मेरा प्रधानमंत्री है नरेन्द्र मोदी। वही विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि शर्म आनी चाहिए विपक्ष को क्या अपने आपको भारत का पुत्र मानते है उनके रगो में भारत देश का खून बह रहा है क्या वह अपने आपको राम चंद्र जी का वंशज कह सकते है क्या इतने महत्वपूर्ण दिन पर तुम्हे धिक्कार है तुम्हारी 70,75,या 100 साल की राजनीति होगी जो आज भारत वासियों ने दर्शन किया ।जो हमने पाया जो पांच सौ साल का कलंक था वह आज धुला है हमारे माथे से तुम्हे तो बढ़ चढ़कर और जाति पाती पार्टी पौऊवा सब भूलकर आज के दिन इसका साक्षी बनना चाहिए।हमारे साथ चलना चाहिए था लेकिन बहुत ही शर्म आती है कि यह राजनीति से ऊपर कभी उठ ही नही सकते इनके मन मे,इनके चाल में,इनके चरित्र में ,इनके भाव में हर चाल में राजनीति अच्छा हुआ रामचन्द्र जी का पूजा वही कर सकता है जिसके हृदय में राम वास करता हो।
बाइट - केतकी सिंह बांसडीह विधायक।
What's Your Reaction?