azamgarh;- आजादी का अमृत महोत्सव में शहीद दादा को नहीं मिला सम्मान तो बहु ने मंत्री के सामने ही काटा हंगामा पार्टी से दिया त्यागपत्र की धमकी

आज़मगढ़ :- आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन आज़मगढ़ जिले में किया गया, जहां के नगर निकायों व विकास खण्डों से 38 की संख्या में अमृत कलश यात्रा चलकर जनपद मुख्यालय के हरिऔध कला केन्द्र पर पहुंचे। हरिऔध कला केन्द्र में मेरी माटी मेरा देश की लघु फिल्म दिखाई गई तथा छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। इस कार्यक्रम में आजमगढ़ प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शामिल हुवे।

azamgarh;-  आजादी का अमृत महोत्सव में शहीद  दादा  को नहीं मिला सम्मान तो बहु ने मंत्री के सामने ही काटा हंगामा  पार्टी से दिया  त्यागपत्र की धमकी 

आज़मगढ़  :-  आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन आज़मगढ़ जिले में किया गया, जहां के नगर निकायों व विकास खण्डों से 38 की संख्या में अमृत कलश यात्रा चलकर जनपद मुख्यालय के हरिऔध कला केन्द्र पर पहुंचे। हरिऔध कला केन्द्र में मेरी माटी मेरा देश की लघु फिल्म दिखाई गई तथा छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। इस कार्यक्रम में आजमगढ़ प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शामिल हुवे।इस दौरान शहीद सौदागर सिंह की बहु  और भाजपा महिला , मोर्चा  की जिला  उपाध्यक्ष   सरिता सिंह    ने पदाधिकारियो पर  आरोप लगते हुए हंगामा  खड़ा कर  दिया उनका आरोप है  की पधाधिकारियोने उनके  दादा प्रथम परम वीर चक्र विजेता शाही सौदागर सिंह को इस कलश यात्रा में यादगार नहीं किया गया है  सरिता सिंह ने विरोध करते हुए  जब कृषि मंत्री  सूर्य प्रताप  साही भाषण  देरहे थे तो वो मंच पर पहुंच गयी पुलिस किसी तरह बल पूर्वक सरिता सिंह को मंच से निचे उतारा 

 लखनऊ एवं दिल्ली जाने के लिए अमृत कलश यात्रा हेतु बस एवं कलश वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई, जिसमें बस, कलश वाहन की साज-सज्जा, बैनर फ्लैक्स, लाउडस्पीकर की व्यवस्था की गई है। जनपद के हरिऔध कला केंद्र पर आज स्थानीय कलाकारों व शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जहां वीरों की वंदन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान व पंच प्रण की शपथ दिलायी गई। इसके उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री प्रताप शाही ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत 1 सितंबर से अब करीब समापन होने जा रहा है। यह कलश यात्रा एकता और अखंडता के लिए प्रत्येक परिवार से मिट्टी राजधानी की तरफ जायेगा, जहां आजमगढ़ का एक योगदान होगा। इन अमर शहीदों के शहादत व वंदन के लिए वाटिका में स्मारक बनाया जायेगा।

बाइट :- 1.सूर्य प्रताप शाही, कृषि मंत्री, प्रदेश सरकार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow