इंटर के छात्र के बैग से मिले 27 लाख 48 हजार 220 रूपये

वाराणसी। फरक्का एक्सप्रेस से बिहार के नालंदा जा रहे इंटर के छात्र के पास से जीआरपी कैंट ने 27 लाख 48 हजार 220 रूपये बरामद किये हैं। पकड़ा गया छात्र अभिनीत कुमार 12वीं का छात्र बताया गया है। वह नालंदा का निवासी है। पूछताछ में वह उसे रूपये देनेवाले गैंग के बारे में बहुत स्पष्ट नही बता पा रहा है। उसका कहना है कि उसे बताया गया था कि बैग में 15 लाख रूपये हैं। इसे नालंदा लेकर पहुंचना है। इसके बदले उसे दस हजार रूपये देने का प्रलोभन दिया गया था। जीआरपी ने रूपयों की बरामदगी के बाबत आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी। छात्र से पूछताछ की जा रही है। 

जीआरपी के सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने शनिवार को जीआरपी कैंट थाने में आरोपित को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि ईद और पुष्कर मेले के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही थी। जीआरपी कैंट हेमंत सिंह अपने सहयोगियों के साथ प्लेटफार्म व ट्रेनों में संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर फरक्का एक्सप्रेस से आये छात्र अभिनीत कुमार को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान वह गोलमोल जवाब देने लगा तो संदेह हुआ। इसके बाद उसके पिट्ठू बैग की चेकिंग की गई। बैग में एक सीले हुए कपड़े में रूपयों के बंडल बरामद हुए। इसके बाद उसे जीआरपी थाने लाया गया। पूछताछ में अभिनीत ने बताया कि वह इंटर का छात्र है। पढ़ाई के लिए उसे पैसों की जरूरत है। उसे आज दोपहर में एक व्यक्ति ने बैग में रूपये दिये। बताया कि इसमें 15 लाख रूपये हैं। इसे नालंदा पहुंचाना है। 

बदले में उसे दस हजार रूपये मिलेंगे। इसके बाद छात्र रूपये लेकर फरक्का एक्सप्रेस से नालंदा के लिए निकला। कैंट पर चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया। पूछताछ में अभिनीत ने पुलिस को बताया कि उसके बैग में 15 लाख रूपये है। लेकिन जब नोटों की गिनती की गई तो उसमें से 27 लाख 48 हजार 220 रूपये मिले। सीओ ने बताया कि छात्र को किसने रूपये दिये इसका पता लगाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि हवाला कारोबारियों से इस गिरोह के सम्बंध हैं। पुलिस छात्र के बयान की पुष्टि के लिए उसके मोबाइल के काल डिटेल खंगाल रही है। इसके बाद गिरोह से जुड़े लोगों तक पुलिस पहुंच सकेगी। सीओ ने बताया कि छात्र के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। वह कैंट स्टेशन के लिए रवाना हो गये है। परिवारवालों से पूछताछ और काल डिटेल से असलियत का पता चल जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow