बनारस की अच्छी छवि को देशभर में पहुंचा रहे ब्लॉगरों का हुआ सम्मान

वाराणसी। देश दुनिया में बनारस के मंदिरों के साथ बनारस में छुपे हुए रहस्य, खानपान के साथ अच्छी छवि को पहुंचाने वाले ब्लॉगरों को सम्मानित किया गया। लंका क्षेत्र के प्रफुल नगर कालोनी पहलवान लस्सी के सामने स्थित कीमोज किचन में बनारस के ब्लॉगर्स का समागम हुआ। इस मौके पर बनारस के दर्जनों ब्लॉगर्स एक साथ एक मंच पर आए। इस दौरान लाइव परफॉर्मेंस के साथ किमोज किचन में पूजा विवेक सिंह के द्वारा सभी को एक दूसरे से रूबरू होने का मौका दिया। 

बनारस में ब्लॉगर समागम को लेकर पूजा विवेक सिंह ने बताया कि बनारस को केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार तमाम विकास कार्यों से विश्व पटल पर ले जाने का कार्य कर रहे है। पीएम और सीएम के इन कार्यों और बनारस की पहचान को देशभर में अपने ब्लॉग के माध्यम से बनारस के प्रति लोगो को आकर्षित करने का काम बनारस के ब्लॉगर कर रहे है। ऐसे में बनारस के ब्लॉगर्स को एक प्लेटफार्म पर लाकर एक - दूसरे को जानने का मौका दिया गया है। जिससे सभी सोशल मीडिया के अलावा एक दूसरे से सामने से जाने। बनारस के ब्लॉगर्स के सम्मान में इस कार्यक्रम को रखा गया है। 

वही पूजा विवेक सिंह ने बताया कि किमोज किचन लगातार यूथ को प्रमोट कर रहा है। ऐसे में बनारस को जो यूथ सिंगिंग और डांस करते है, लेकिन वह सभी के सामने अपने अंदर छुपे हुए इस नायाब कला को प्रदर्शित नही कर पाते है, ऐसे यूथ ले लिए किमोज किचन प्लेटफार्म मुहैया करवा रहा है। जहां यूथ अपने हुनर को निखार सकते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow