बारातियों पर दबंगों द्वारा असलहा लहराते हुए हमला व पत्थरबाजी करते हुवे वीडियो वायरल, करीब आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज
बारातियों पर दबंगों द्वारा असलहा लहराते हुए हमला व पत्थरबाजी करते हुवे वीडियो वायरल, करीब आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज - जनपद आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान आई बारात पर पड़ोस के ही दबंग किस्म के करीब आधा दर्जन लोग से किसी बात को लेकर कहा सुनी पर हमलावर हो गये। जहां बारात में मारपीट के दौरान अफरा तफरी मच गई
Azamgarh
बारातियों पर दबंगों द्वारा असलहा लहराते हुए हमला व पत्थरबाजी करते हुवे वीडियो वायरल, करीब आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज
- जनपद आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान आई बारात पर पड़ोस के ही दबंग किस्म के करीब आधा दर्जन लोग से किसी बात को लेकर कहा सुनी पर हमलावर हो गये। जहां बारात में मारपीट के दौरान अफरा तफरी मच गई। आरोप है कि दबंगों द्वारा असलहा लहराया गया, वहीं बारातियों पर हमला व छत के ऊपर से पत्थरबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शिकायत पर 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
- आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुहल्ला जामेतुल वनात के निवासी समपूर्णानन्द द्विवेदी ने संबंधित थाने में लिखित शिकायत किया कि 29 जनवरी को उसकी पुत्री की शादी का क्रार्यक्रम चल रहा था, तभी रात्रि में पड़ोस के ही लोग अपने हाथ में असलहा और धारदार हथियार लेकर शादी के पांडाल में घुस आये और महिलाओं साथ छेड़खानी करने लगे। आरोप है कि मना करने पर जान से मारने के नियत से असलहा दिखाया तथा महिलाओं के गहने छीन लिये गये, जहाँ दो वाहन का शीशा भी तोड़ दिया गया। इसके बाद ये सभी लोग असलहा दिखाते हुए अपने घर के अन्दर घुसे और अपने मकान के छत पर चढ़कर ईंट पत्थर से पाँडाल में बैठे बारातियों पर हमला करते हुए मारने लगे, जिससे कुछ लोगों को चोटें आयी हैं। पत्थर चलाने वालों में एक महिला ललकारते हुए कह रही कोई भी बाराती बचकर न जाने पाये, जिससे बारात में भगदड़ मच गयी। इस घटना को लेकर पुलिस ने तहरीर के आधार पर 5 नामजद प्रियांसु राय उर्फ चाहत, प्रतीक राय, राजीव राय, प्रज्वल राय, एक महिला समेत प्रतिमा राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर पुलिस ने ऐतिहातन तौर पर फोर्स तैनात किया है। इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि शादी समारोह के दौरान पड़ोसियों के बीच मारपीट की घटना हुई है। जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 41/24 धारा 34, 323, 506, 427, 336, 354 307 व 392 आईपीसी के तहत 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। एक की गिरफ्तारी की गई है, शीघ्र ही अन्य व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि साक्ष के आधार पर जो भी सही पाया जायेगा उस आधार पर चार्जसीट न्यायालय में प्रेषित की जायेगी।
बाइट :- 1.शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर, आजमगढ़
What's Your Reaction?