रोज़गार मेले में 103 अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर ,नौकरी पाए युवाओं में ख़ुशी की लहर

वाराणसी ,18 जुलाई : युवाओं को उनके घरो के पास नौकरी देने का योगी सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। इस क्रम में गुरुवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय  वाराणसी में बृहद रोजगार  मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में देश की कई नामी कंपनियों ने प्रतिभाग किया। युवाओं को उनके योग्यता के अनुसार कंपनियों ने जॉब ऑफर दिया। रोज़गार मेले में 103 अभ्यार्थियों को जॉब ऑफर मिला है ,नौकरी पाए युवाओं में ख़ुशी की लहर है। रोजगार मेले में सबसे अधिक 2 लाख 40 हज़ारा का पैकेज़ मिला है।

रोज़गार मेले में 103 अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर ,नौकरी पाए युवाओं में ख़ुशी की लहर

रोज़गार मेले में 103 अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर ,नौकरी पाए युवाओं में ख़ुशी की लहर 


रोजगार मेले में सबसे अधिक 2 लाख 40 हज़ारा का मिला पैकेज़ 


योगी सरकार अपनी योग्यता साबित कर ,घर के करीब नौकरी पाने का दे रही अवसर


अगला रोजगार मेला 24 जुलाई को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मे आयोजित होगा 


वाराणसी ,18 जुलाई : युवाओं को उनके घरो के पास नौकरी देने का योगी सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। इस क्रम में गुरुवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय  वाराणसी में बृहद रोजगार  मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में देश की कई नामी कंपनियों ने प्रतिभाग किया। युवाओं को उनके योग्यता के अनुसार कंपनियों ने जॉब ऑफर दिया। रोज़गार मेले में 103 अभ्यार्थियों को जॉब ऑफर मिला है ,नौकरी पाए युवाओं में ख़ुशी की लहर है। रोजगार मेले में सबसे अधिक 2 लाख 40 हज़ारा का पैकेज़ मिला है। 

युवाओं को यदि अपनी योग्यता साबित करने का अवसर मिले ,तो वे अपनी काबिलियत साबित करके नौकरी पा सकते है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे ही युवाओं को अपनी योग्यता साबित करने का मौका उनके अपने शहरों में दे रहे है। वाराणसी के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि इस बृहद  रोजगार मेले में 1129 युवाओं  ने भाग लिया। जिसमे से 103 युवाओं को जॉब ऑफर मिला। जिसमे 2,40,000 का अधिकतम पैकेज का ऑफर मिला है।

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय वाराणसी में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में  कई नामी  स्वदेशी कंपनियों के अलावा बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया था ,जिनमे राष्ट्रीकृत बैंक भी शामिल है। मुख्य रूप से  फ्लिपकार्ट ,आईसीआईसीआई बैंक ,पुखराज हेल्थ केयर ,टीम  एचआर जीएसए प्राइवेट लिमिटेड सर्विस ने भाग लिया। सेवायोजन विभाग द्वारा अगला रोजगार मेला दिनाँक 24 जुलाई  को कार्यालय परिसर, चौकाघाट वाराणसी मे आयोजित होगा l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow