इंडिया गठबंधन के अजय राय सहित 4 प्रत्याशियों ने आज किया नामांकन जाने खबर विस्तार से
चौथे दिन अजय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार तिवारी-निर्दल तथा अवचित शामराव सयाम-जनसेवा गोडवाना पार्टी सहित कुल 04 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
इंडिया गठबंधन के अजय राय सहित 4 प्रत्याशियों ने आज किया नामांकन जाने खबर विस्तार से
चौथे दिन अजय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार तिवारी-निर्दल तथा अवचित शामराव सयाम-जनसेवा गोडवाना पार्टी सहित कुल 04 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
अब तक कुल 08 प्रत्याशियों ने किया है नामांकन
शनिवार एवं रविवार को लोक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जायेगी
वाराणसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को अजय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार तिवारी- निर्दल तथा अवचित शामराव सयाम-जनसेवा गोडवाना पार्टी सहित कुल चार प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 08 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
इसके अलावा शुक्रवार को परवेज कादिर खान- पीस पार्टी, सुरेश पाल-राष्ट्रीय उदय पार्टी, डॉ हेमंत कुमार यादव-भारतीय मानव पार्टी, लालजी राम- निर्दलीय तथा संतोष कुमार शर्मा-मौलिक अधिकार पार्टी सहित 05 लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। जबकि 11 ट्रेजरी चालान भी लोगों ने प्राप्त किया है;- कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की आज दिनांक 10 मई को अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जी के जयंती के शुभ अवसर पर इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी नामांकन दाखिल किए
साथ अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस गंगा के नालायक पुत्र है
अजय राय जी आज इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किये।
-- के नामंकन करने से पूर्व माँ भारती के वीर सपूत ,देश के खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिजनों का सम्मान कर उन्हें अंगवस्त्रम भेंट कर उनका आशीर्वाद लेकर नामंकन के लिए आगे बढ़े।
1 - शहीद रमेश यादव जी
2 - शहीद विशाल पाण्डेय जी
3 - शहीद अवधेश यादव जी
-- यह तीनों माँ भारती के वीर सपूतों को नमन करते हुए इनके परिजन शहीद रमेश यादव जी के पिता श्री श्यामनारायण यादव जी, माता श्रीमती राजमती यादव देवी जी ,शहीद विशाल पाण्डेय के पिता श्री विजय शंकर पाण्डेय जी ,माता श्रीमती विमला पाण्डेय जी ,शहीद अवधेश यादव जी के पिता श्री हरिकेश यादव जी का सम्मान कर उन्हें अंगवस्त्रम भेंट कर उनका आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए आगे बढ़े श्री अजय राय जी।
-- श्री अजय राय ने कहा की शहीद के परिजन ही हमारे सेलिब्रिटी है ,हमारे अतिथि है ।
आज प्रातः इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी श्री अजय राय बाबा विश्वनाथ जी ,बाबा कालभैरव जी ,बड़ा गणेश जी दर्शन पूजन करने के पश्चात नामंकन जुलुश स्थल बेनियाबाग पहुँचे।वहां शहीदो के परिजनों के सम्मान करने के पश्चात राजनारायण जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किये हजारों हजार की तादात में उमड़े काशीवासियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए नामंकन जुलुश अपने अगले पड़ाव आजद पार्क लहुराबीर पहुँचा वहां चन्द्रशेखर आजाद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए ,मलदहिया चौराहे पर सरदार बल्लभ पटेल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए ,कचहरी चौराहे पर ,राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी, बाबा भीमराव अंबेडकर जी ,कर्पूरी ठाकुर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कचहरी पहुँच अपना नामंकन दाखिल किए।जुलुश में कांग्रेस ,सपा ,आप ,सीपीआई एम ,के नेतागण ,कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही।नामंकन में उमड़ा जनसैलाब इस बात को स्पष्ट कर रहा था की इस बार काशी में परिवर्तन सुनिश्चित है।
इंडिया गठबन्धन के प्रत्यशी ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा की -- काशीवासियों के आशीर्वाद को लेकर उनके आवाज को बुलंद करने लिये काशी में अन्याय ,अत्याचार के विरुद्ध आज हमने नामंकन दाखिल किया।हमारे नामंकन में इस मिट्टी की रक्षा के लिए शहीद हुए शहीदों के माता - पिता के जो नामंकन में आये थे हमलोगो ने उनका सम्मान कर उनका आशीर्वाद लेकर नामंकन करने के लिए निकला गया।मेरे नामंकन में शहीद के माता - पिता ही मेरे लिए सेलेब्रिटी है।
हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह झूठी मार्केटिंग ,प्रचार - प्रसार ,झूठी ब्रांडिंग नही करते हमलोग अपने सँघर्ष के साथ काशीवासियों के आशीर्वाद के साथ डटकर खड़े है और खड़े रहेंगे आज नामंकन उमड़ा यह जनसैलाब काशीवासियों का सैलाब है यह भीड़ वास्तविक भीड़ है यह लोग काशी के लोग है जो वोटर और सपोर्टर दोनों है।यह भीड़ खरीदी भीड़ नही है यह लोग अपने काशी के लाल ,अपने भाई ,बेटे ,परिवार के सदस्य अजय राय के नामांकन में आये है।
और आज सड़को पर उतरा यह जनसैलाब उस बात को पुख्ता कर गया की इस बार काशी में परिवर्तन सुनिश्चित है ।काशी बदलाव को तैयार है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आचार संहिता की घज्जिया उड़ाकर अपने मित्रों अडानी - अम्बानी द्वारा भेजे गए टेम्पो टेम्पो भर के नोटो के बल पर काशी में खूब पैसा प्रचार ,झूठी मार्केटिंग ,लेजर शो से ड्रामा करवाने में बहा रहे है
पर इस बार काशी की जनता नरेंद्र मोदी के झांसे में नही आएगा इस बार परिवर्तन तय है।आज देश के हर कोने में युवा-बेरोजगारी,महिलाएं-अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी-भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं।ऐसा माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP की नीयत की वजह से है। उनका ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करने के पीछे है।
उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है।कांग्रेस पार्टी ने हमेशा की तरक्की और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ ही देश को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया है।हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियों का मकसद भी देश को एकजुट रखना और गरीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताकत देना है।कांग्रेस और INDIA गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है।सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए इंडिया गठबन्धन को वोट दें।काशी की अस्मिता ,संस्कृति ,आस्था को बचाने के खातिर ,काशी के बनारसीपन को बचाने के खातिर ,काशी के गलियों को बचाने के खातिर ,माँ गंगा के अविरलता के खातिर ,नाविकों के हित के खातिर ,किसानों के हित के खातिर ,माताओ बहनों की सुरक्षा के खातिर काशीवासी इंडिया गठबन्धन को अपना बहुमूल्य वोट दे।
आपका भाई ,आपका बेटा ,आपका साथी अजय राय आपके लिए हमेशा खड़ा है और आजीवन खड़ा रहेगा आपके लिए सँघर्ष करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है।और हमे पूर्ण विश्वास है की इस बार नरेंद्र मोदी जी का गुजरात वापिस जाना तय है।इस बार काशी की जनता नरेंद्र मोदी के झांसे में नही आएगी।
नामंकन में :- काशीवासियों ,सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ,सपा महानगर अध्यक्ष दिलीप डे दादा ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ,आप जिलाध्यक्ष रामशंकर पटेल ,कमन्युस्ट पार्टी से रामा ऊदल,एमएलसी आशुतोष सिन्हा समेत गठबन्धन के सभी वरिष्ट नेता ,जनप्रतिनिधिगण,पार्षदगण ,फ्रंटल संगठन के अध्यक्षण ,पदाधिकारियों ,सामाजिक सारोकारों से जुड़े लोग ,सामाजिक संगठनों के लोग ,सहित हजारों - हजार के तादात के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
What's Your Reaction?