दक्षिणी विधानसभा में शुरू हुआ 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम

वाराणसी। काशी का हृदय कहे जाने वाली विधानसभा वाराणसी शहर दक्षिणी में 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ।

दक्षिणी विधानसभा में शुरू हुआ 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम

5 जुलाई से शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वें वर्षगांठ पर होगा समापन

प्रवास के दौरान प्रतिदिन स्वच्छता, जनसंपर्क एवं चौपाल का होगा कार्यक्रम

एक वृक्ष मां के नाम के तहत, प्रतिदिन होगा पौधारोपण

स्वच्छता पीएम मोदी जी के आत्मीय भाव से जुड़ा हुआ है: डा नीलकंठ तिवारी

दक्षिणी का प्रत्येक कार्यकर्ता, पीएम मोदी के स्वच्छ भारत संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है-डॉ नीलकंठ तिवारी

      वाराणसी। काशी का हृदय कहे जाने वाली विधानसभा वाराणसी शहर दक्षिणी में 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने वार्ड सूर्यकुण्ड में प्रवास कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वार्ड सूर्यकुण्ड के सनातन धर्म इंटर कालेज से सटे मोहल्ले में सैकड़ों कार्यकर्ता संग स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में क्षेत्रीय नागरिकों ने भी सहभागिता दिखाई। अभियान के बाद स्थानीय नागरिकों ने विधायक का अभिनंदन कर, स्वच्छता शपथ लिया। स्वच्छता अभियान के बाद विधायक ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया और चौपाल लगाया।


       डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 74वें वर्षगांठ आ रहा है, इसी अवसर पर 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसका समापन पीएम के 74वें वर्षगांठ पर होगा। प्रतिदिन दक्षिणी विधानसभा के एक वार्ड में विधायक नीलकंठ तिवारी प्रवास करेंगे जहां क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं संग स्वच्छता अभियान चलाएंगे तथा जनसंपर्क एवं चौपाल लगाने का कार्य किया जाएगा । इस दौरान एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत प्रतिदिन वृक्षारोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिकों से भी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गईं है। 


        इस अवसर पर विधायक नीलकंठ तिवारी ने कहा कि स्वच्छ भारत का संकल्प प्रधानमंत्री मोदी के आत्मा से जुड़ा हुआ संकल्प है। यह उनका आत्मीय भाव है, जिससे देश का प्रत्येक नागरिक जुड़ चुका है। पिछले 10 वर्षों में स्वच्छता के प्रति लोगों में काफी जागरूकता आई है, जहां पूर्व में जगह जगह कूड़े का अंबार लगा रहता था, वहीं आज लोग कूड़ा सिर्फ कूड़ेदान में ही फेंकते हैं। स्वच्छता अभियान के बाद विधायक ने एक वृक्ष मां के नाम के अभियान के तहत पौधारोपण किया।  इसके पश्चात जनसंपर्क कर क्षेत्रीय लोगों से वार्ता की एवं चौपाल लगा विभिन्न विषयों पर चर्चा किया।
       इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद अनंतराज गुप्ता, पार्षद संजय केशरी, इंद्रेश सिंह, राजीव सिंह, अंकुर मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow