Delhi: सचेत रहे....देश में धीमे-धीमे बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण! राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर 23 प्रतिशत!
देश के दो राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े नियम बनाए हैं। जिसमें फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। जानलेवा कोरोना की महामारी धीरे-धीरे देश के अलग-अलग राज्यों में पैर पसार रही है। देश के दो राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े नियम बनाए हैं। जिसमें फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
हरियाणा, केरल और पुडुचेरी में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है और लोगों से कोरोना से बचने के लिए सभी नियमों का पालन करने को कहा है। इसके साथ ही केरल सरकार ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों वाले लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। पुडुचेरी में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है।
कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक
बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पिछले सप्ताह कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक की और राज्य सरकारों से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए तैयार रहने को कहा। निजी व सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की तैयारी को लेकर सोमवार व मंगलवार को मॉकड्रिल भी कराई जाएगी।
दिल्ली में संक्रमित दर 23.05 प्रतिशत हुई
देश की राजधानी दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं। वही राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 535 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद संक्रमित पाए जाने की दर 23.05 प्रतिशत पहुंच गई है। दिल्ली सरकार ने भी लोगों को सावधानी बरतनें को कहा है। लोगों को कोरोना की सरकारी गाईडलाइन का पालन करने की अपील की गई है।
What's Your Reaction?