डबल इंजन सरकार की 1 प्लस 6 योजना मचा रही धूम

वाराणसी, 6 जून: डबल इंजन सरकार की 1 प्लस 6 की योजना इन दिनों धूम मचाए हुए है। रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों को पीएम स्वनिधि योजना से अपना कारोबार बढ़ाने के साथ ही परिवार को अन्य 6 योजनाओं से जोड़ कर लाभ दे रही है। सरकार पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी की प्रोफाइलिंग करके परिवार के सदस्यों को भी आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है। डबल इंजन सरकार राशन, स्वास्थ्य, बीमा, मातृत्व सुरक्षा आदि जैसी कई योजनाओं से लाभवान्वित कर रही है। सरकार रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों को स्वनिधि से समृद्ध बना रही है ।

डबल इंजन सरकार की 1 प्लस 6 योजना मचा रही धूम

डबल इंजन सरकार की 1 प्लस 6 योजना मचा रही धूम 

पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों की हुई प्रोफाइलिंग 

उनके परिवार को 6 अन्य योजनाओं से मिल रहा सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का लाभ

परिवार के 1,65,845 सदस्य हो रहे लाभान्वित  


वाराणसी, 6 जून: डबल इंजन सरकार की 1 प्लस 6 की योजना इन दिनों धूम मचाए हुए है। रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों को पीएम स्वनिधि योजना से अपना कारोबार बढ़ाने के साथ ही परिवार को अन्य 6  योजनाओं से जोड़ कर लाभ दे रही है। सरकार पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी की  प्रोफाइलिंग करके परिवार के सदस्यों को भी आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है। डबल इंजन सरकार राशन, स्वास्थ्य, बीमा, मातृत्व सुरक्षा आदि जैसी कई योजनाओं से लाभवान्वित कर रही है। सरकार रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों को स्वनिधि से समृद्ध बना रही है । 

रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों के परिवार की करायी जाती है प्रोफाइलिंग
योजना एक ,लाभ अनेक। जी हां ,यदि आप सरकार की पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित हैं तो सरकार पात्रता के अनुसार आपके परिवार को 6 और  योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद कर रही है ताकि आपकी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा बनी रहे। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कि परियोजना अधिकारी निधि बाजपेई ने बताया कि

सरकार पीएम स्वनिधि का लाभ ले रहे रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों के परिवार की प्रोफाइलिंग कराती है। इसके बाद उनके परिवार को 6 अन्य योजनाओं का लाभ दे रही है। वाराणसी में प्रोफाइलिंग किये गए रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों की संख्या करीब 36363 है। इसमें उनके परिवार के 165,845 सदस्य हैं। रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों के परिवार के सदस्य विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने जीवन को सरल और सुगम बना रहे हैं।

 

    योजना का नाम               ---लाभार्थी 
1 -पीएम सुरक्षा बीमा योजना- 72347 
2 -पीएम  ज्योति जीवन बीमा योजना-50142 
3 -पीएम श्रम योगी मानधन योजना -4356 
4 -वन नेशन वन राशन कार्ड -31057 
5 -पीएम जन धन योजना-7372 
6 -जननी सुरक्षा योजना -571  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow