गुल हुई विंध्यवासिनी के गर्भ गृह की बिजली, मोबाइल की रोशनी में श्रद्धालु को कराया गया दर्शन
चैत्र नवरात्र मेला के दौरान मंगलवार की देर रात मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भ गृह की बिजली गुल हो गई। रात दस बजकर तीस मिनट पर अचानक बिजली चली गई। अंधेरे में श्रद्धालु दर्शन पूजन करते रहे। इसके चलते भक्तों को समस्या का सामना करना पड़ा। बिजली गुल होने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। विभाग की ओर से मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। और 11:57 पर बिजली आई। मंदिर के गर्भ गृह के पास प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी व्यवस्था में लगे रहे। लोगों को मोबाइल की रोशनी में दर्शन पूजन कराया जा रहा था। ऐसे में देवी दर्शन में भक्तों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
सप्तमी पर जयकारे से गूंजी विंध्यधाम की गलियां
सप्तमी पर मंगवालवार को आस्थाधाम श्रद्धालुओं से पटा रहा। सड़क से लेकर गंगाघाट व मंदिर तक हर तरफ श्रद्धालुओं की भीड़़ रही। हर कोई मां विंध्यवासिनी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहा। जयकारे से माहौल धार्मिक होता रहा। मध्य रात्रि के बाद से ही विभिन्न गंगाघाटों पर स्नान ध्यान का दौर शुरु रहा। स्नान के पश्चात माता के दरबार तक पहुंचने की होड़ लगी रही। मंगला आरती से पहले गर्भगृह की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गो पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही। मंगलवार की भोर मंगला आरती के बाद जैसे ही मंदिर का पट खुला माता के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा।
किसी ने गर्भगृह तो किसी ने झांकी से ही गुड़हल, कमल, गुलाब पुष्पों व रत्न जड़ित आभूषणों से हुए श्रृंगार के पश्चात माता के भव्य स्वरुप का दर्शन कर श्रद्धालु भाव विभोर रहे। हर कोई याचक की भांति माता से गुहार लगाकर जीवन के लिए मंगल कामना करता नजर आया।
What's Your Reaction?