बेनिया बाग ऑटो स्टैंड के अंदर खुला फर्जी ऑटो, ई-रिक्शा संयुक्त यूनियन ऑफिस
शहर में फर्जी यूनियनों की भरमार, नही होती कार्यवाही
वाराणसी। बेनियाबाग आटो स्टैंड में अवैध धन की वसूली करने के लिए फर्जी आटो व ई-रिक्शा संयुक्त यूनियन का कार्यालय खुलने से आटो व ई-रिक्शा चालको समेत नगर निगम द्वारा आवंटित आटो स्टैंड ठिकेदार में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
संजय सिंह ने बताया कि गत दिनों नगर निगम के द्वारा राजस्व वसूली के लिए ऑटो स्टैंड का ठिका दिया गया है। परन्तु उक्त बेनियाबाग स्थित आटो स्टैंड में कुछ अवांछनीय तत्वो ने फर्जी कार्यालय खोलकर आटो व ई-रिक्शा संयुक्त यूनियन का बोर्ड लगा दिया है। जिससे आटो व ई-रिक्शा को स्टैंड में खड़ा करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
आटो यूनियन अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि कुछ अवांछनीय तत्व अनावश्यक ऑटो स्टैंड को प्रभावित कर कव्जा करने के उद्देश्य से कथित कार्यालय खोल दिया गया और उसपर आटो व ई-रिक्शा संयुक्त यूनियन का फर्जी बोर्ड चस्पा कर दिया गया है।
What's Your Reaction?