गृह प्रवेश में गैस सिलेंडर फटने से 7 लोग झुलसे , दो की हालत गंभीर

गृह प्रवेश में गैस सिलेंडर फटने से 7 लोग झुलसे , दो की हालत गंभीर

बड़ागांव थानाक्षेत्र के हरहुआ स्थित पीएम आवास परिसर में सोमवार की दोपहर दर्दनाक हादसा होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यहां के गृहप्रवेश केलिए बन रहे खाने के लिए इस्तेमाल हो रहे गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई। इस रिसाव की चपेट में आने से 7 लोग झुलस गए। स्तन्य लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया है और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को मंडलीय चिकित्सालय भेजा, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रधानमंत्री आवास के फ्लैट नंबर 162 में हुआ हादसा
बड़ागांव थानाक्षेत्र के अनौरा गांव स्थित साईं सिटी में स्थित प्रधानमंत्री आवास परिसर में भदोही के नई बाजार के निवासी सुरेंद्र चौहान को भी आवास मिला है। उन्हें प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक नंबर बी में 162 नंबर फ्लैट अलॉट हुआ है। सोमवार को वर्षों बाद सर सुकून की छत मिलने की खुशी में गृह प्रवेश का आयोजन किया था। इस दौरान खाना भी बनाया जा रहा था। दोपहर 1 बजे अचानक कमर्शियल गैस सिलेंडर ने रिसाव के बाद आग पकड़ ली।
चीख पुकार में तब्दील हो गई मंगल गीत की आवाज
महिलाएं, युवतियां इस मौके पर मंगल गीत गए रहीं थी और नाच-गाना चल ही रहा था कि अचानक हुए गैस के रिसाव ने आग पकड़ ली और पूरे घर और बिल्डिंग में चीख-पुकार मच गई। आग की चपेट में आने से सुरेंद्र चौहान और उनकी पत्नी पूजा चौहान, सितारा देवी, ज्योति, पूजा, गोलू, कालिका धाम के रहने वाले मनोहर पांडेय पुरोहित उनके एक अन्य सहयोगी, हलवाई और एक अन्य झुलस गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow