गायत्री दीप महायज्ञ एवं सामूहिक सूर्य अर्घ्य दान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जन सम्पर्क अभियान जारी

गायत्री परिवार केंद्रीय देव दीपावली महासमिति और पहल समाजोत्कर्ष के तरफ से 8 मई को आयोजित होने वाले सामूहिक अर्घ्यदान , कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्य सामाजिक संगठनों से भी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है इस जनसंपर्क अभियान के तहत गायत्री परिवार के गंगाधर उपाध्याय नमामि गंगे से राजेश शुक्ला काशी गुजराती समाज से अनिल शास्त्री पहल समाजोत्कर्ष समिति,समिति से आलोक पारीख केंद्रीय देव दीपावली मां समिति से भागी दत्त मिश्र आदि लोग विभिन्न राजनैतिक सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न घाटों को एक एक सामाजिक संगठन को गोद या यू कहे जिम्मेदारी दे कर कार्यक्रम को पूर्णतया सफल बनाने में जुटे हुए हैं
What's Your Reaction?






