बजरी खनन माफिया ने युवक पर ट्रेक्टर चढ़ा कर हत्या की !

बजरी खनन माफिया ने युवक पर ट्रेक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी,लोगों में बेहद नाराजगी

बजरी खनन माफिया ने युवक पर ट्रेक्टर चढ़ा कर हत्या की !

राजसमंद जिले के आमेट उपखंड पर बीती रात रेत माफियाओं ने एक युवक की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी। बता दें, युवक मनीष पालीवाल (32) वर्ष पुत्र नंदलाल पालीवाल रात 10 बजे चंद्रभागा नदी पर पर स्थित अपने खेत को संभालने और भैंसों को पानी पिलाने के लिए गया था। वहां पर कुछ युवक रेत खनन का कार्य कर रहे थे। जिसका युवक ने विरोध किया और विवाद बढ़ता चला गया। जिस पर मनीष पालीवाल के साथ मारपीट की गई, इसके बाद ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा बाजार बंद कर अस्पताल के सामने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर देवगढ़, चारभुजा थानाधिकारी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे।
 
लोगों द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई और मांगों को लेकर कलेक्टर, एसपी और माइनिंग अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। मामले की गंभीर को देखते हुए करीब 2 बजे कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और एसपी सुधीर जोशी मौके पर पहुंचे है। इससे पहले प्रशासन की परिजनों की 6 दौर की वार्ता हुई, लेकिन मांगों को लेकर सहमति नहीं बनी है। अस्पताल में वार्ता विफल होने के बाद अधिकारी SDM ऑफिस पहुंचे, जहां परिजनों और लोगों से वार्ता कर समझाइश का प्रयास किया जा रहा है। वहीं आक्रोशित भीड़ को काबू करना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका। लोगों ने शव का घटनास्थल पर रखकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। वहीं, प्रशासन द्वारा लोगों से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow