पॉजिटिव शुरुआत के बाद भी भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद
सेंसेक्स में 40 अंकों की गिरावट देखी गई निफ्टी 16952 पर बंद हुआ पूरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ खुले, लेकिन दिन में बिकवाली के दबाव के कारण बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 40 अंक गिरकर 57,614 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 34 अंक गिरकर 16,952 पर बंद हुआ। अदाणी इंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट, ओएनजीसी समेत शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं, इंडसइंड बैंक, यूपीएल, एचडीएफसी बैंक समेत शेयरों में सामान्य बढ़त रही।
दोतरफा उतार-चढ़ाव देखने को मिला
सकारात्मक शुरुआत के बावजूद आज बाजार में तेजी और मंदी की गतिविधियों में दोतरफा तेजी देखने को मिली क्योंकि शेयर बाजार सपाट बंद हुए। गैर-धातु शेयरों में बिकवाली का दबाव था। बैंक, ऑटोमोबाइल, आईटी, ऑयल एंड गैस सहित सेक्टरों में बिकवाली रही। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 1.53 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
सुबह तेजी के साथ खुला था भारतीय शेयर बाजार
ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत आ रहे हैं। इसके पीछे घरेलू बाजार में भी आज तेजी देखने को मिली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 134.91 अंक की बढ़त के साथ 57788 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी 17000 के ऊपर 37 अंक की बढ़त के साथ 17022 पर खुला था। एशियाई बाजार की मजबूती से ऐसा हुआ था। कल अमेरिकी बाजारों में बैंक और एनर्जी शेयरों में तेजी रही। क्रूड की कीमतों में आज 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है। लेकिन शाम होने के साथ ही बाजार में दबाल बढ़ता गया और ग्रीन जोन से खुलने वाला भारतीय बाजार रेड जोन में बंद हुआ।
What's Your Reaction?