तीन साल की मासूम की गला रेत कर हत्या खून से लथपथ मिला घर में शव
मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में मासूम का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मासूम की घर के अंदर गला काटकर हत्या की गई थी। वारदात के समय माता पिता घर पर नहीं थे। हत्या का पता तब चला जब मां घर पर पहुंची
तीन साल की मासूम की गला रेत कर हत्या खून से लथपथ मिला घर में शव
मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में मासूम का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मासूम की घर के अंदर गला काटकर हत्या की गई थी। वारदात के समय माता पिता घर पर नहीं थे। हत्या का पता तब चला जब मां घर पर पहुंची।
बिओ मथुरा थाना मांट से सटे बिलिन्दपुर गांव में अनुसूचित जाति की एक तीन वर्षीय बालिका की गुरुवार को गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। बालिका घर में अकेली थी। मां को टेंटी गांव से लौटने पर घटना की जानकारी हुई। एसएसपी शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। हत्या के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। थाना मांट क्षेत्र के गांव बिलिन्दपुर निवासी हाकिम सिंह की तीन वर्षीय पुत्री का शव उसके घर के अंदर ही लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ मिला। हाकिम की पत्नी साधना अपने बीमार छोटे बेटे को दोपहर में दवा दिलाने के लिए टेंटीगांव गई हुई थी और घर पर तीन वर्षीय बेटी प्रियल को अकेला छोड़ गई। पिता हाकिम सिंह सुबह ही मजदूरी करने के लिए चले गए। जब साधना लौटकर आई तो घर के अंदर प्रियल का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था।मासूम का किसी धारदार हथियार से गला काटा गया था। बालिका की हत्या से गांव में दहशत व्याप्त हो गई। हत्या के पीछे के कारणों को लेकर पीड़ित परिवार के लोग कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। किसी से कोई रंजिश भी नहीं बता रहे हैं। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, सीओ मांट गुंजन के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया।वारदात के बाद फोरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंच गई। दोनों टीम मौके पर फिंगर प्रिंट एवं अन्य साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस की चार टीम बालिका की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए लगाई गई है।
शैलेश कुमार पांडेय
एसएसपी मथुरा
What's Your Reaction?